राजनांदगांव: कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है. यहां के अलग-अलग ब्लॉकों से मंगलवार को 89 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किए जाने की तैयारी है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारी में लगी हुई है.
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में अब तक 1हजार 645 कोरोना संक्रमित केस मिल चुके हैं इनमें 1 हजार 256 मरीजों को उपचार के बाद घर वापस भेज दिया गया है. फिलहाल राजनांदगांव जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 380 है. इसके अलावा संक्रमित मरीजों में 9 की मौत भी हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण के दायरे को रोकने के लिए प्रयास कर रहा है. लेकिन अब तक संक्रमण की दर में कमी नहीं आई है.
पढ़ें:कोरोना संक्रमितों को लाने गई टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, जान बचाकर भागे पुलिस और स्वास्थ्यकर्मी