राजनांदगांव:डोंगरगांव ब्लॉक मुख्यालय से करीब 5 किमी दूर ग्राम मनेरी में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते हुए नायब तहसीलदार ने नदी से सात गाड़ियां जब्त की हैं. इन सभी गाड़ियों को डोंगरगांव थाने लाया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम मनेरी में पिछले कुछ दिनों से रेत का कारोबार किया जा रहा था, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सात गाड़ियां जब्त की हैं. तहसीलदार लीलाधर कंवर ने बताया कि करीब दोपहर 3:30 बजे सूचना मिली थी, उसके बाद मौके से 5 ट्रैक्टर और 2 अन्य वाहन जब्त किए गए. इन गाड़ियों में रेत का कारोबार करने वालों के साथ ही सरपंच पति सहित गांव के अन्य लोगों की भी गाड़ियां शामिल थीं.