छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में कोरोना ब्लास्ट, एक साथ 67 नए मरीजों की पुष्टि - कोरोना के नए केस

राजनांदगांव में शुक्रवार को कोरोना के 67 नए केस सामने आए हैं. सभी संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए शनिवार को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.

corona case in rajnandgaon
कोरोना

By

Published : Aug 22, 2020, 11:16 AM IST

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को राजनांदगांव के अलग-अलग ब्लॉकों में कोरोना के 67 नए केस सामने आए हैं. सभी संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए शनिवार को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं.


स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, जिले में अब तक कोरोना के 1 हजार 315 केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 933 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं. राजनांदगांव जिले में एक्टिव केस की संख्या 375 है. इसके अलावा संक्रमित मरीजों में 9 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण के दायरे को रोकने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अब तक इसकी दर में कमी नहीं आई है. लॉकडाउन में छूट देने के बाद से लगातार तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है.


आज फिर 67 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

कोरोना वायरस की चपेट में अब ग्रामीण इलाके के लोग ज्यादा आ रहे हैं. अलग-अलग ब्लॉकों से लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को आई रिपोर्ट में 67 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शहर में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इनमें नगर निगम के अलग-अलग वॉर्डों से 12, मानपुर ब्लॉक से 06, मोहला ब्लॉक से 05, अंबागढ़ चौकी से 01, छुरिया से 07, घुमका से 11, खैरागढ़ से 01, डोंगरगढ़ से 09 और छुईखदान से 06 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

पढ़ें: जशपुर में 26 कोरोना संक्रमितों की पहचान, एक ही परिवार के 13 सदस्य कोरोना पॉजिटिव

मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन

कोरोना के बढ़ते केस पर सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी का कहना है कि ग्रामीण इलाके में लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी बहुत कम हो रहा है, जिस वजह से कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मिथिलेश चौधरी ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में संक्रमण बढ़ना खतरे से खाली नहीं है. ग्रामीणों को जागरूक करने की जरूरत है. उन्होंने लोगों से कोरोना के मद्देनजर जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस

शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में 819 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 19 हजार 510 हो गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो छत्तीसगढ़ में इस समय तक 7 हजार 308 मरीजों का इलाज जारी है. शुक्रवार को 8 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक 180 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details