राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को राजनांदगांव के अलग-अलग ब्लॉकों में कोरोना के 67 नए केस सामने आए हैं. सभी संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए शनिवार को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, जिले में अब तक कोरोना के 1 हजार 315 केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 933 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं. राजनांदगांव जिले में एक्टिव केस की संख्या 375 है. इसके अलावा संक्रमित मरीजों में 9 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण के दायरे को रोकने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अब तक इसकी दर में कमी नहीं आई है. लॉकडाउन में छूट देने के बाद से लगातार तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है.
आज फिर 67 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
कोरोना वायरस की चपेट में अब ग्रामीण इलाके के लोग ज्यादा आ रहे हैं. अलग-अलग ब्लॉकों से लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को आई रिपोर्ट में 67 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शहर में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इनमें नगर निगम के अलग-अलग वॉर्डों से 12, मानपुर ब्लॉक से 06, मोहला ब्लॉक से 05, अंबागढ़ चौकी से 01, छुरिया से 07, घुमका से 11, खैरागढ़ से 01, डोंगरगढ़ से 09 और छुईखदान से 06 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.