छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

6 मौतों के साथ खैरागढ़ में कोरोना से मृतकों की संख्या हुई 100 पार - खैरागढ़ में कोरोना

राजनांदगांव में कोरोना मरीजों (Corona patients in Rajnandgaon) की संख्या में कमी नहीं हो रही है. जिले में हर दिन औसतन 600 से ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं. सोमवार को जिले में 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. सभी मृतक खैरागढ़ ब्लॉक से हैं. 6 मौतों के साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 100 पार गया है. इस साल 18 मार्च से अबतक 80 मौतें हुई है.

health workers cremated deceased
कोरोना मृतक का अंतिम संस्कार करते स्वास्थ्यकर्मी

By

Published : Apr 20, 2021, 7:35 PM IST

खैरागढ़: कोरोना को रोकने लिए लगाए गए लॉकडाउन भी कारगर साबित नहीं हो रहा है. सोमवार को खैरागढ़ ब्लॉक में 128 संक्रमित मिले हैं. नए संक्रमितों के साथ खैरागढ़ में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1500 पहुंच गया गया है. कोरोना की दूसरी लहर संक्रमितों के लिए बेहद घातक साबित हो रही है. ब्लॉक में सोमवार को 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई. जिले में अबतक 100 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसमें से इस साल 18 मार्च से लेकर अबतक 80 मौतें हुई है.

कोरबा में इलाज के लिए 4 घंटे अस्पताल के बाहर तड़पता रहा मरीज, कलेक्टर ने कराया भर्ती

शनिवार-रविवार हुई थी 14 लोगों की मौत

राजनांदगांव के खैरागढ़ ब्लॉक में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है. शनिवार-रविवार को 48 घंटे में 14 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. जिसमें 5 शहरी क्षेत्र के हैं, जबकि 9 ग्रामीण इलाके के रहने वाले हैं. खैरागढ़ जैसे छोटे ब्लॉक में 48 घंटे के अंदर 14 मौतों से हड़कंप मच गया है. यदि कोरोना के प्रकोप को जल्द ही नहीं रोका गया, तो यह महामारी कई जिंदगियां तबाह कर सकती है.

कोरोना से पिता को खोया, खुद बीमार रहे, अब अपने खर्च पर सैनिटाइज कर रहे शहर

राजनांदगांव में कोरोना जांच नहीं होने से ग्रामीणों ने कर दिया चक्काजाम

एक तरफ कोरोना संक्रमण का डर दूसरी तरफ उस डर से छुटकारा पाने के लिए चलाये जाने वाला वैक्सीनेशन कार्यक्रम. इन दोनों के बीच ग्रामीण अपने और अपने परिवार की जांच कराने के लिए डोंगरगढ़ हाईस्कूल पहुंच रहे हैं. पर्याप्त मात्रा में टेस्ट किट और स्टाफ की कमी के कारण उन्हें वहां भी परिवार सहित परेशान होना पड़ रहा है. लगातार कोरोना की जांच में हो रही परेशानी के चलते मंगलवार को डोंगरगढ़ सहित आसपास के ग्रामीणों ने हाईस्कूल के सामने चिचोला से खैरागढ़ मुख्यमार्ग पर चक्काजाम कर दिया. लोगों ने बताया कि वे दो दिनों से कोरोना का चेकअप कराने आ रहे हैं, लेकिन टेस्ट कीट नहीं होने की वजह से ग्रामीण वापस लौट रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details