छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खैरागढ़ के सलोनी उप जेल में कोरोना विस्फोट, 55 कैदी कोरोना पॉजिटिव - राजनांदगांव

खैरागढ़ के सलोनी उप जेल में कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां अब तक 55 कैदी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. एक के बाद एक बड़ी संख्या में कैदियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से जेल में हड़कंप मचा हुआ है.

SALONI JAIL OF KHAIRAGARH
खैरागढ़ का सलोनी जेल

By

Published : Apr 24, 2021, 6:04 PM IST

राजनांदगांव: जिले में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना का कहर अब केवल रिहायशी इलाकों तक सीमित नहीं रह गया है. बढ़ते मामलों ने अपने पैर जेल के कैदियों तक पसार लिए हैं. खैरागढ़ के सलोनी उप जेल में कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां अब तक 55 कैदी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. एक के बाद एक बड़ी संख्या में कैदियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से जेल में हड़कंप मचा हुआ है.

अब तक 55 कैदी कोरोना पॉजिटिव

खैरागढ़ के सलोनी उप जेल में कुछ दिन पहले 7 कैदी कोरोना संक्रमित मिले थे. जिसके बाद जेल प्रशासन ने बाकी कैदियों का कोरोना टेस्ट करवाया था. दो दिन पहले सैंपल रिपोर्ट में एक साथ 48 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. अब तक जेल में 55 कैदी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. कैदियों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जेल प्रशासन की नींद उड़ गई है. संक्रमित होने की पुष्टि के बाद से सभी कैदियों का इलाज शुरू हो गया है.

छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के कोषाध्यक्ष लॉरेंस सेंटियागो का कोरोना से निधन

रायपुर के सेंट्रल जेल में कोरोना से कैदी की मौत

प्रदेश के अन्य जेलों में भी कोरोना महामारी का कहर जारी है. राजधानी के सेंट्रल जेल में कोरोना से एक कैदी की मौत हो गई है.जबकि दो कैदियों की हालत गंभीर है. जिस कैदी की मौत हुई है उसकी उम्र 32 साल बताई जा रही है. इस घटना के बाद से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. मिली जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार से इलाज के लिए कैदी को लाया गया था. जिसकी मौत हो गई. सेंट्रल जेल में कैदी के पॉजिटिव आने के बाद जेल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं. साल 2020 में कोरोना संकट के दौरान जेलों में बड़ी संख्या में कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले थे. कोरोना की दूसरी लहर के बाद जेल में कैदियों की मौत का यह पहला मामला रायपुर से आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details