छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में 53 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता

राजनांदगांव में 53 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. यह जिले का एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. एक दिन में 53 नये मामले मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है.

53-corona-positive-patients-confirmed
53 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि

By

Published : Jun 20, 2020, 11:00 PM IST

राजनांदगांव:जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. शनिवार देर शाम लखोली और गंज लाइन इलाके में 53 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. बता दें, जिले में अब तक का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके पहले पूरे जिले से 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई थी. इतनी बड़ी संख्या में मरीजों की पहचान होने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है.

53 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि

नए मरीजों की पहचान शहरी इलाकों से भी हुई है. इनमें 43 संक्रमित मरीज शहर के लखोली वार्ड से मिले हैं. इसके अलावा गंज लाइन से 6 और छुरिया से 2 और कोटरा भांठा से 2 मरीजों की पहचान हुई है. पॉजिटिव मरीजों के प्राइमरी कांटेक्ट में आए लोगों की तलाश करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने टीम गठित कर दी है. सभी के सैंपल भेजने की तैयारी की जा रही है.

पढ़ें:दुर्ग में 3 कॉन्स्टेबल पाए गए कोरोना पॉजिटिव, थाना सील

सतर्क रहने की जरूरत

CMHO मिथिलेश चौधरी ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है, उनका कहना है कि आने वाले वक्त में हालात और खराब हो सकते हैं. शहर में बड़ी तादाद में पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो रही है. ऐसे में स्थिति काफी गंभीर हो गई है. मिथिलेश ने कहा कि लोग लॉकडाउन का पालन सही तरीके से नहीं कर रहे हैं. वहीं कंटेनमेंट जोन में भी लोगों की चहल कदमी देखी जा रही है. ऐसी स्थिति में कभी भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है. लोग सतर्क नहीं हैं, ऐसे में स्थिति और बिगड़ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details