राजनांदगांव:जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसे देखते हुए अब 5 नए कोविड 19 अस्पताल तैयार किए गए हैं. इन पांचों अस्पतालों में संक्रमित मरीजों को भर्ती कराया जाएगा. इनमें दो अस्पताल निजी संस्था के शामिल हैं.
जिले में लगातार संक्रमित मरीजों संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग चिंतित नजर आ रहा है. बड़ी संख्या में मरीजों की पहचान होने से अस्पताल भरते जा रहे हैं. इलाज के लिए अन्य कोविड 19 अस्पताल में जगह नहीं है. ऐसी स्थिति में कलेक्टर ने शहर के पांच जगह को कोविड-19 अस्पताल बनाने के लिए अधिकृत कर लिया है.
कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते केस को देखते हुए इन 5 जगहों को कोविड 19 अस्पताल बनाने का निर्णय लिया है.
- मेडिकल कालेज पेंड्री
- एकलव्य आवासीय विद्यालय पेंड्री
- महाजन बाड़ी स्टेशन रोड
- उदयाचल
- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोमनी