राजनांदगांव: खैरागढ़ के ग्रामीण इलाकों में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटरों में अब तक 4 हजार 300 से अधिक प्रवासी मजूदर आ चुके हैं. शहर में प्रवासियों का आंकड़ा 100 के पार हो चुका है, तो ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 4 हजार 300 से अधिक लोग अपने गंतव्य तक पहुंच गए हैं. प्रवासी मजदूरों को ग्राम पंचायतों में क्वॉरेंटाइन किया गया है. राहत की बात ये है कि प्रशासन के साथ-साथ ग्राम पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सक्रियता के चलते ब्लॉक ग्रीन जोन में शामिल है.
क्वॉरेंटाइन के बाद होम आइसोलेट
शहर में लगभग 35 लोगों की क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी होने के बाद उन्हें अब होम आइसोलेट किया गया है. ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राम पंचायतों में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में अवधि पूरा करने वाले 342 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है.
पढ़े:कांकेर: पसंद की सब्जी नहीं बनी तो कर दी पत्नी की हत्या, फिर पहुंच गया थाना