राजनांदगांव/खैरागढ़: मध्यप्रदेश बॉर्डर से सटे संजारी गांव में लॉकडाउन की वजह से 40 मजदूर फंसे हुए हैं. ये मजदूर बिलासपुर जिले के रतनपुर के रहने वाले हैं. वहीं संजारी के राहत शिविर में रखा गया है. कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने शिविर में रह रहे लोगों से मुलाकात की. वहीं शिविर में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही उनकी समस्याओं को सुनकर हरसंभव मदद करने के लिए आश्वस्त किया.
लॉकडाउन: एमपी बॉर्डर के संजारी गांव में फंसे 40 मजदूर, कलेक्टर ने जाना हाल - chhattigarh corona update
मध्यप्रदेश बॉर्डर से सटे संजारी गांव में लॉकडाउन की वजह से 40 मजदूर फंसे हुए हैं. फंसे हुए मजदूर बिलासपुर जिले के रतनपुर के रहने वाले हैं. वहीं संजारी के राहत शिविर में रखा गया है.
ग्राम पंचायत संमुदपानी के आश्रित ग्राम संजारी में आजीविका के लिए छिंद से झाडू बनाने का कार्य करते हैं. जो लॉकडाउन में यहां फंस गए. उन्होंने वापस घर जाने की इच्छा जाहिर की है. मजदूरों ने बताया कि 'रेडियो से उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण के कारण विश्व में फैली इस महामारी की जानकारी मिली'.
स्वास्थ्य परीक्षण के बाद भेजेंगे घर
कलेक्टर ने एसडीएम डॉ दिप्ती वर्मा को सभी मजदूरों के कोरोना से संबंधित स्वास्थ्य परीक्षण कर वापस उनके घर भेजने के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने 50 किलो चावल मजदूर परिवारों के लिए उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. वहीं सरपंच अमर सिंह मरकाम की सेवा भावना की सराहना की.