राजनांदगांव: छुईखदान इलाके में मौजूद शासकीय शराब दुकान में 24 लाख 31 हजार 750 रुपए की रकम उड़ाने वाले चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बताया जा रहा है कि 'लाखों रुपए की चोरी करने वाला आरोपी शराब दुकान का गार्ड है, जो फिलहाल सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.
शराब दुकान में लाखों की चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार दरअसल छुई खदान इलाके में मौजूद सरकारी शराब दुकान में 9 और 10 फरवरी की दरमियानी रात शराब दुकान के लॉकर से अज्ञात चोरों ने 24 लाख 31 हजार 750 रुपए की रकम चोरी कर ली थी. घटना का खुलासा दूसरे दिन सुबह हुआ, जिसके बाद एसपी बीएस ध्रुव ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया था, जिसके बाद से लगातार पुलिस आरोपियों को तलाश कर रही थी.
ताले से मिला सुराग
पुलिस को मौके मुआयना करने पर पता चला कि शराब दुकान का ताला नहीं तोड़ा गया था, बल्कि ताले को खोलकर पूरी रकम गायब की गई थी. इस आधार पर पुलिस को शक हुआ कि मामले में शराब दुकान के किसी न किसी कर्मचारी का हाथ है. इस बीच पुलिस ने सभी कर्मचारियों के दोस्तों से पूछताछ शुरू की.
आरोपियों ने खोला सारा राज
पूछताछ में पुलिस को पता चला कि दिलीप यादव के दोस्त मानक जंघेल ने उसे जुए में चार से पांच लाख रुपए जीतने की बात बताई थी. इसके बाद पुलिस ने मानक से कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने राज खोल दिया. पुलिस ने बताया कि 'मामले में तीन अन्य आरोपी पुनीत कुमार, मोहित यादव और मोहन पाल भी शामिल हैं. सभी छुईखदान के रहने वाले हैं, जो फिलहाल पुलिस के गिरफ्त में हैं.