राजनांदगांव: जिले के गातापार थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम धोबेदल्ली, मांगीखोली और छुईपानी के बीच जंगल में नक्सलियों के 4 डंप बरामद किए गए हैं. सर्चिंग के दौरान पुलिस को ये डंप मिले हैं. थाना बाघ नदी के ग्राम कन्हार टोला और शेर पार के जंगल के बीच एक डंप बरामद किया गया है.
जंगलों से नक्सलियों के 4 डंप बरामद जानकारी के मुताबिक, डंप से नक्सली सीसीएम दीपक तेलतुमड़े की पर्सनल डायरी भी पुलिस ने बरामद की है. बताया कि डंप से डेटोनेटर्स और नक्सली साहित्य भी मिले हैं, जिसमें नक्सलियों के बड़े लीडर्स की डायरी है, जिसमें दो सालों का जिक्र है. इसके साथ ही कई हथियार भी जब्त किए गए हैं.
इनामी नक्सली डेविड मुठभेड़ में हुआ था घायल
बता दें कि 29 जून की रात कटेंगा से पेंड्रीडीह के रास्ते में पड़ने वाले जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ हुई, जिसमें घायल हुए नक्सली डेविड को पुलिस की सर्चिंग पार्टी ने 30 जून को ढूंढ निकाला था. मुठभेड़ के दौरान नक्सली डेविड घायल हुआ था, जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी. सर्चिंग पार्टी को मौके से खून के धब्बों के निशान मिले थे. पुलिस ने दूसरे दिन खोभा गांव में अपनी सर्चिंग जारी रखी थी. घायल नक्सली पुलिस की सर्चिंग पार्टी को देखकर भागने लगा. इस दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया. जिसके बाद पुलिस ने नक्सली डेविड का इलाज कराया.
पढ़ें- राजनांदगांव: नक्सल मुठभेड़ में घायल हुए 30 लाख के इनामी नक्सली का पुलिस करा रही इलाज
जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए नक्सली पर तीन राज्यों की पुलिस ने अलग-अलग इनाम घोषित किया था. तीन राज्यों की पुलिस को नक्सली डेविड की तलाश थी. उस पर संयुक्त रूप से 30 लाख रुपए का इनाम रखा गया था. आईटीबीपी और जिला पुलिस बल को सूचना मिली थी कि इलाके में नक्सलियों की हलचल है. जवान जब मौके पर पहुंचे, तो 8 से 10 नक्सली मौजूद थे. पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. करीब 7 से 10 मिनट तक चली मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से फरार हो गए. इसके बाद पुलिस की सर्चिंग शुरू की थी.