खैरागढ़/राजनांदगांव: जिले में खैरागढ़ के गांव संडी में करंट की चपेट में आने से चार मवेशियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात तेज आंधी और तूफान की वजह से गांव से गुजरी बिजली की मेन लाइन का तार टूट गया था. बिजली का तार टूटकर जमीन पर गिरा पड़ा था. वहीं जब मवेशी चारे की तलाश में घूम रहे थे, तब बिजली की तार की चपेट में आ गए और 4 मवेशियों की मौत हो गई. जिसकी जानकारी के बाद मवेशी मालिकों ने खैरागढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के बाद पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है.
उपनिरीक्षक प्रियंका पैकरा ने बताया कि ग्राम संडी के रहने वाले दीनू यादव, छोटेलाल देवांगन और जनक लाल ने थाने में शिकायत की है. उन्होंने कहा है कि शुक्रवार की शाम को तेज आंधी-तूफान से संडी खार में चरने के लिए घूम रहे एक बैल, दो भैंस और एक बछिया की बिजली तार की चपेट में आने से मौत हो गई है.
24 घंटे तक रही ब्लैक आउट की स्थिति