राजनांदगांव:कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत भरी खबर है. 8 जून को पॉजfटिव पाए गए मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है. चार लोग पूरी तरह से स्वास्थ होकर घर भी लौट गए हैं. तीन मरीजों का इलाज कोविड-19 अस्पताल में जारी है. खैरागढ़ ब्लॉक में एक के बाद एक 7 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया था. इलाज के बाद सभी चार लोगों का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया. ठीक होने वालों में सलोनी गांव के रहने वाले एक दंपति, सोनभट्ठा गांव का रहने वाला एक युवक और सलिहा गांव का एक युवक शामिल है.
खैरागढ़ इलाके में सप्ताहभर के अंदर 7 कोरोना मरीज सामने आए थे. जिनमें पांच प्रवासियों समेत दो ग्रामीण शामिल हैं. बचे हुए तीन पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बचे हुए मरीजों को भी जल्दी ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने से हुए संक्रमित
फिलहाल सलिहा क्वारेंटाइन सेंटर में रहने वाले युवक को रोजाना घर से खाना देने आने वाली उनकी मां और दादी का इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा सोनभट्ठा क्वारेंटाइन सेंटर में संक्रमित युवक के साथ टॉयलेट साझा करने वाले व्यक्ति का इलाज जारी है.