छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Lockdown: खैरागढ़ संगीत विवि में फंसे श्रीलंका और मॉरीशस के 38 स्टूडेंट्स - खैरागढ़ संगीत विवि में फंसे विदेशी

विश्व प्रसिद्ध खैरागढ़ के इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में श्रीलंका और मॉरीशस से आए 38 स्टूडेंट्स फंस गए हैं. ये सभी फ्लाइट्स कैंसिल होने के बाद अपने घर वापस भी नहीं जा पा रहे हैं. एडवायजरी जारी कर उन्हें यूनिवर्सिटी में ही रुकने के लिए कहा गया है.

38 foreign students Stuck in Khairagarh Music University in Rajnandgaon
खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय

By

Published : Apr 8, 2020, 2:59 PM IST

राजनांदगांव/खैरागढ़: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से देश में लॉकडाउन कर दिया गया है. यह और न फैले, उसके लिए इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी रद्द कर दी गई हैं. जिसके कारण इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में अध्ययनरत 38 विदेशी स्टूडेंट्स वहीं फंस गए हैं. इनमें श्रीलंका, मॉरीशस और अन्य देशों के स्टूडेंट्स भी शामिल हैं. विदेशों में फैले कोरोना संक्रमण की वजह से एडवायजरी जारी कर उन्हें विश्वविद्यालय में ही रुकने के लिए कहा गया है.

हवाई यात्रा पर रोक

संगीत विवि में इस सत्र में श्रीलंका और मॉरीशस के कुल 39 स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं. जिनमें से एक छात्र होली से पहले ही विदेश लौट गया है. उसे आने के लिए फिलहाल मना कर दिया गया है. वहीं 38 विद्याथियों को यूनिवर्सिटीज में ही सुरक्षित रखकर उनकी यात्रा पर रोक लगा दी गई है.

सभी का चेकअप पूरा

इधर एडवायजरी जारी होने के बाद सभी छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. बीएमओ डॉ विवेक बिसेन ने शुरुआती दौर में ही हेल्थ चेकअप कर लिया था. राहत वाली बात यह है कि ये छात्र-छात्राएं बहुत दिनों से घर नहीं गए हैं, इस वजह से डरने वाली कोई बात नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details