छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जंगलों के रास्ते जा रहे एमपी के 37 मजदूरों को गातापर बॉर्डर पर पुलिस ने रोका

खैरागढ़ के जंगलों के रास्ते मध्यप्रदेश के सीधी जिला जा रहे 37 मजदूरों को पुलिस ने रोका है, जिनकी गातापार के स्कूल में बने राहत शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया. साथ ही उनके रहने खाने की व्यवस्था की गई.

khairagarh labourers going mp
37 मजदूरों को गातापर बॉर्डर पर रोका

By

Published : Apr 3, 2020, 12:00 AM IST

राजनांदगांव/खैरागढ़: जंगल के रास्ते मध्यप्रदेश के सीधी जिला जा रहे 37 मजदूरों को पुलिस ने रोक लिया है. सभी मजदूरों को राज्य की सीमा पर बसे गातापार बालक छात्रावास में ठहराया गया है. प्रवासी मजदूरों में दो महिला, दो बच्चे और 33 पुरुष शामिल हैं. ये सभी लोग डोंगरगढ़ के पनियाजोब गांव के आस-पास रेलवे में मजदूरी का काम करते थे.

लॉकडाउन की घोषणा के बाद काम-काज और आवागमन पूरी तरह से बाधित है, काम बंद हो जाने के बाद वे अपने घर जाने के लिए जंगल के रास्ते निकले थे.

जंगल में गुजारी रात

प्रवासी मजदूर पनियाजोब से जंगल के रास्ते गातापार इलाके में दाखिल हुए. मजदूरों का कहना है कि उन्होंने एक रात जंगल में ही गुजारा है, जिसके बाद वे प्रधानपाठ बैराज होते हुए बैगाटोला गांव पहुंचे. जहां बड़ी संख्या में लोगों को देखकर कर गांववालों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी, जिसके बाद आनन-फानन में सभी को गातापार के स्कूल में बने राहत शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया. साथ ही उनके रहने खाने की व्यवस्था भी की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details