राजनांदगांव: डोंगरगढ़ पुलिस ने ठाकुरटोला में तालाब के किनारे जुआ खेलते 3 लोगों को पकड़ा है. तीनों तलाब किनारे जुआ खेल रहे थे. पुलिस शाम को गश्त कर रही थी, इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि, कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं.
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ताश की गड्डी के साथ लोगों से 1600 रुपए भी जब्त किए हैं. सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. 3 आरोपी ठाकुरटोला के हैं, जिनमें दूधे राम मंडावी, प्रह्लाद वर्मा, सनद नेताम शामिल हैं. बता दें कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए, पुलिस ने ग्राणीण क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी है. साथ ही लोगों को समझाइश भी दी जा रही है.
पढ़ें:सूरजपुर: हाथियों की मौत के मामले में जांच हुई तेज, राज्यस्तरीय 5 सदस्यीय टीम पहुंची प्रतापपुर
जिले में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
बता दें कि राजनांदगांव में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है.आए दिन कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. फिलहाल जिले में लगभग 123 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है. इसके आलावा 213 कुल मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को जागरूक करने में लगा है, लेकिन लोग लापरवाही बरत रहे हैं.
बता दें कि, डोंगरगांव को कंटेनमेंट जोन और रेड जोन घोषित किया गया है, बावजूद इसके अर्जुनी गांव में शराब प्रेमियों की भीड़ लगातार दुकानों में देखने को मिल रही है. प्रशासन की लचर व्यवस्था के कारण अब अर्जुनी गांव में शराब की दुकान को बंद करने की मांग जोर-शोर से उठने लगी है.
एक दिन में मिले थे 53 मरीज
बता दें लगातार जिले में कोरोना के नए मामले मिल रहे हैं. कुछ दिन पूर्व ही एक दिन में कोरोना के 53 नए मरीज सामने आए थे. इसके अलावा गुरुवार को भी लगभग 5 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है. लोगों को जागरूक होने की जरूरत है.