राजनांदगांव/डोंगरगांव: क्षेत्र में मवेशी तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. अपराधियों पर उचित कार्रवाई के अभाव में गोरख धंधे से जुड़े लोगों के हौसले बुलंद हैं. प्रदेश में भूपेश सरकार गौठान और गोबर को महत्व दे रही है, लेकिन गौधन की रक्षा के लिए कोई कड़ा कानून नहीं है. डोंगरगांव पुलिस ने गस्त के दौरान मवेशियों की तस्करी कर रहे तीन आरोपियों को पकड़ा है.
जानाकारी के अनुसार रात में गस्त के दौरान एक मेटाडोर में 34 मवेशियों की तस्करी करते हुए तीन आरोपियों को डोंगरगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी केपी मरकाम के नेतृत्व में रात गस्त पर निकली थी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम आरी के करीब तेजी से आ रहे वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन ड्राइवर ने वाहन को रोकने के बजाए और तेजी से दौड़ाने लगा. संदेह होने पर पेट्रोलिंग में तैनात कर्मचारियों ने डोंगरगांव पुराने नगर पंचायत के पास किसी तरह वाहन को रोककर तलाशी ली.