छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डोंगरगांव: मवेशियों की तस्करी करते 3 आरोपी गिरफ्तार - डोंगरगांव न्यूज

डोंगरगांव पुलिस ने गस्त के दौरान मवेशियों की तस्करी कर रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गाड़ी के अंदर बगैर चारा-पानी के 34 मवेशियों को ठूंस-ठूंसकर भरा गया था.

accused arrested for smuggling cattle
मवेशी तस्करी का केस

By

Published : Sep 29, 2020, 1:57 AM IST

Updated : Sep 29, 2020, 9:34 AM IST

राजनांदगांव/डोंगरगांव: क्षेत्र में मवेशी तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. अपराधियों पर उचित कार्रवाई के अभाव में गोरख धंधे से जुड़े लोगों के हौसले बुलंद हैं. प्रदेश में भूपेश सरकार गौठान और गोबर को महत्व दे रही है, लेकिन गौधन की रक्षा के लिए कोई कड़ा कानून नहीं है. डोंगरगांव पुलिस ने गस्त के दौरान मवेशियों की तस्करी कर रहे तीन आरोपियों को पकड़ा है.

मवेशी तस्करी के आरोपी गिरफ्तार

जानाकारी के अनुसार रात में गस्त के दौरान एक मेटाडोर में 34 मवेशियों की तस्करी करते हुए तीन आरोपियों को डोंगरगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी केपी मरकाम के नेतृत्व में रात गस्त पर निकली थी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम आरी के करीब तेजी से आ रहे वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन ड्राइवर ने वाहन को रोकने के बजाए और तेजी से दौड़ाने लगा. संदेह होने पर पेट्रोलिंग में तैनात कर्मचारियों ने डोंगरगांव पुराने नगर पंचायत के पास किसी तरह वाहन को रोककर तलाशी ली.

पढ़ें-रायपुर: बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 9 आरोपी गिरफ्तार, 7 बाइक जब्त

वाहन के अंदर बगैर चारा-पानी के मवेशियों को ठूंस-ठूंसकर भरा गया था और इन्हें अवैध रूप से नागपुर के बूचड़ खाना ले जाया जा रहा था. पुलिस ने बताया की पकड़े गए दो आरोपी लालू उर्फ रूपेन्द्र और अमीत मसीह बलौदाबाजार जिले के रहने वाले है वहीं 1 अन्य आरोपी असमीर सिंह नागपुर का रहने वाला है. तीनों के खिलाफ पशु क्रूरता कानून के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Last Updated : Sep 29, 2020, 9:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details