छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: दो दिनों में ITBP के 24 जवान कोरोना पॉजिटिव, कैंप में मचा हड़कंप - chhattisgarh news

राजनांदगांव में ITBP के 24 जवानों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. CMHO ने बताया कि सभी जवानों की ट्रैवल हिस्ट्री निकाली जा रही है.

24 jawan found corona positive
ITBP के 24 जवान कोरोनावायरस पॉजिटिव

By

Published : Jul 15, 2020, 8:24 AM IST

राजनांदगांव: जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस संक्रमण से ITBP के जवान भी नहीं बचे हैं. दो दिन के अंदर ही 24 जवान कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. जवानों के संक्रमित होने की खबर से ही ITBP कैंप में हड़कंप मच गया है. इसके साथ ही अधिकारी भी चिंतित नजर आ रहे हैं.

ITBP के 24 जवान कोरोना वायरस पॉजिटिव

आंकड़ा 380 के पार

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 380 पहुंच चुकी है. संक्रमण के मामले में राजनांदगांव अब राज्य में दूसरे स्थान पर आ चुका है. पिछले दो दिनों में 24 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. जवानों के संक्रमण की दर को बढ़ता देख अब स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ITBP के कैंप के जवानों की रिपोर्ट भी तैयार कर रही है.

पढ़ें- गौरेला में 3 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, पुलिस महकमें में हड़कंप


खंगाल रहे हैं ट्रैवल हिस्ट्री

ITBP जवानों में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग इनकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रहा है. स्वास्थ्य विभाग कैंप के बाकी जवानों की टेस्टिंग जल्दी शुरू करने की तैयारी में है. फिलहाल संक्रमित पाए गए जवानों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है. इसके आधार पर जो लोग संक्रमित जवानों के संपर्क में आए हैं, उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.

ITBP जवान

अब तक 27 जवान हुए संक्रमित

बता दें कि 15 दिन पहले ITBP के 3 जवान सबसे पहले संक्रमित पाए गए थे, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. वहीं इन तीन जवानों के संपर्क में और 6 जवान आए. इन 6 जवानों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई. बाद में 18 जवान भी पॉजिटिव पाए गए. सोमवार और मंगलवार इन दो दिनों में ही 24 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार अब तक 27 जवान कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.

पढ़ें- बस्तर में कोरोना का विस्फोट जारी, संभाग में कुल 26 मरीजों की पुष्टि


बाहर से आने वाले जवान हुए संक्रमित

इस मामले में CMHO मिथिलेश चौधरी का कहना है कि ITBP कैंप में आने वाले जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. अब तक 27 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ज्यादातर जवान बाहर से आए हुए हैं. उनकी ट्रैवल हिस्ट्री तैयार की जा रही है, इसके बाद उन्हें कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिए शिफ्ट किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details