राजनांदगांव: जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस संक्रमण से ITBP के जवान भी नहीं बचे हैं. दो दिन के अंदर ही 24 जवान कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. जवानों के संक्रमित होने की खबर से ही ITBP कैंप में हड़कंप मच गया है. इसके साथ ही अधिकारी भी चिंतित नजर आ रहे हैं.
आंकड़ा 380 के पार
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 380 पहुंच चुकी है. संक्रमण के मामले में राजनांदगांव अब राज्य में दूसरे स्थान पर आ चुका है. पिछले दो दिनों में 24 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. जवानों के संक्रमण की दर को बढ़ता देख अब स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ITBP के कैंप के जवानों की रिपोर्ट भी तैयार कर रही है.
पढ़ें- गौरेला में 3 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, पुलिस महकमें में हड़कंप
खंगाल रहे हैं ट्रैवल हिस्ट्री
ITBP जवानों में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग इनकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रहा है. स्वास्थ्य विभाग कैंप के बाकी जवानों की टेस्टिंग जल्दी शुरू करने की तैयारी में है. फिलहाल संक्रमित पाए गए जवानों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है. इसके आधार पर जो लोग संक्रमित जवानों के संपर्क में आए हैं, उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.