छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: गैंदाटोला में गाड़ी पलटने से 22 मवेशियों की मौत - 22 मवेशियों की मौत

राजनांदगांव में 22 मवेशियों की मौत हो गई. मवेशियों की मौत गाड़ी पलटने से हुई है. पशु विभाग 6 घायल मवेशियों का इलाज करा रहा है.

22-cattle-dies-in-road-accident-near-gandatola-in-rajnadgaon
गैंदाटोला में गाड़ी पलने से 22 मवेशियों की मौत

By

Published : Jan 10, 2021, 6:07 PM IST

Updated : Jan 10, 2021, 6:19 PM IST

राजनांदगांव: गैंदाटोला थाना क्षेत्र में मवेशियों से भरी गाड़ी पलट गई. हादसे में 22 मवेशियों की मौत हो गई है. 6 मवेशी घायल बताए जा रहे हैं. वाहन में तकरीबन 30 मवेशी थे. नागपुर की ओर वाहन को रवाना किया गया था. मातेखेड़ा के पास मवेशियों से भरी गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई.

पढ़ें: जशपुर: ओडिशा के रास्ते हो रही थी पशु तस्करी, पुलिस ने 17 मवेशियों को मुक्त कराया.

पुलिस ने बताया गाड़ी राजनांदगांव से मवेशी लोड़कर नागपुर की ओर जा रही थी. मातेखेड़ा के पास गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. गाड़ी में लोड़ मवेशियों की दबने के कारण मौके पर हो गई. 6 मवेशी गंभीर रूप से घायल हैं. पशु चिकित्सा विभाग घायल मवेशियों का इलाज करा रहा है.

पढ़ें: बालोद: 14 मवेशियों के साथ 3 मवेशी तस्कर गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

पशु तस्करी से जुड़ा हो सकता है मामला
मिली जानकारी के अनुसार मामला पशु तस्करी से जुड़ा हो सकता है. इतनी बड़ी तादाद में मवेशी नागपुर की ओर ले जाए जा रहे थे. ऐसी स्थिति में पुलिस को आशंका है कि मामला पशु तस्करी से जुड़ा हो सकता है. सीएसपी मणिशंकर चंद्रा का कहना है कि गाड़ी के पेपर्स और मवेशियों को कहां से खरीदा गया है. इसकी जानकारी मंगाई जा रही है.

Last Updated : Jan 10, 2021, 6:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details