छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: एमपी से लाई गई 200 पेटी अवैध शराब जब्त - फार्म हाउस में मिली शराब

राजनांदगांव पुलिस ने लगभग 200 पेटी शराब जब्त किया है. बालोद के एक फार्म हाउस से करीब 175 से 200 पेटी मध्य प्रदेश की शराब मिली है. कुल 3 आरोपी भी गिरफ्तार किया गया है.

illegal liquor seized from farm house of Balod
एमपी से लाई गई 200 पेट अवैध शराब जब्त

By

Published : Jan 26, 2021, 5:23 PM IST

राजनांदगांव:पुलिस ने अवैध शराब का बड़ा जखीरा जब्त किया है. शराब मध्यप्रदेस से छत्तीसगढ़ लाई गई थी. यहां शराब को खपाने की तैयारी थी. लेकिन विभाग ने छापामार कार्रवाई कर कुल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग 200 पेटी शराब जब्त किया है. जानकारी के मुताबिक बालोद जिले के एक फार्म हाउस में शराब को रखा गया था.

दरअसल गणतंत्र दिवस के पहले पुलिस राजनांदगांव शहर के चारों ओर नाकेबंदी करते हुए बाहर से आने वाली गाड़ियों को चेक कर रही थी. सुरक्षा के मद्देनजर चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान राजनांदगांव के जिले की सीमा पर सुरगी के समीप एक गाड़ी से मध्य प्रदेश की शराब पकड़ाई. आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ की थी. जिसके बाद आरोपियों ने बड़ा खुलासा किया था.

पढे़ं:राज्यपाल अनुसुइया उइके ने पुलिस परेड ग्राउंड में फहराया तिरंगा

आरोपियों ने किया खुलासा

सूत्रों के अनुसार सुरगी के समीप मुखबिर की सूचना पर बाहर से आने वाली गाड़ियों की लगातार चेकिंग की जा रही थी. जिसमें एक गाड़ी पिकप वाहन से 22 से 25 पेटी मध्य प्रदेश की शराब मिली थी. आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि शराब बालोद जिले में ले जा रहे हैं. कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने एक फार्म हाउस पता बताया था.

फार्म हाउस में मिली शराब

पुलिस ने फार्म हाउस में दबिश दी. इस दौरान भिलाई निवासी काली नाम का युवक मिला. लगभग 175 से 200 पेटी मध्य प्रदेश की शराब भी मिली. पुलिस ने तत्काल दल बल के साथ फार्म हाउस में रखी शराब को जब्त कर लिया. 1 आरोपी फार्म हाउस से गिरफ्तार किया है. फिलहाल फार्म हाउस के मालिक से जूड़ी जानकारी नहीं दी गई है. पुलिस की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details