छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राहत भरी खबर: राजनांदगांव कोविड-19 अस्पताल से डिस्चार्ज हुए 20 मरीज - राजनांदगांव कोविड 19 अस्पताल

राजनांदगांव जिले के 20 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद सोमवार को डिस्चार्ज किया जा रहा है. ये भी मरीज जिले के अलग-अलग ब्लॉक से हैं.

20 patients discharged in Covid Hospital of Rajnandgaon
राजनांदगांव कोविड अस्पताल से 20 कोरोना मरीज डिस्चार्ज

By

Published : Jul 27, 2020, 5:33 PM IST

राजनांदगांव:जिले में एक ओर जहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं कोविड-19 अस्पताल में संक्रमित मरीजों का इलाज भी बेहतर तरीके से किया जा रहा है. सोमवार को कोविड-19 अस्पताल से 20 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा रहा है. सभी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भर्ती कराया गया था. जहां करीब 10 दिन के इलाज के बाद उन्हें कोरोना संक्रमण से मुक्त किया गया है.

डिस्चार्ज होने वाले मरीज जिले के अलग-अलग ब्लॉकों से हैं. इनमें 7 मरीज सोमनी ब्लॉक, 5 अंबागढ़ चौकी, 3 डोंगरगढ़, 3 राजनांदगांव, 2 मरीज मानपुर ब्लॉक के हैं. डॉक्टर्स का कहना है कि इन मरीजों का इलाज के बाद अंतिम सैंपल लिया गया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मरीजों को डिस्चार्ज किया जा रहा है.

जिले में मिल चुके हैं 537 संक्रमित मरीज

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 537 केस आ चुके हैं. इनमें 435 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. इसके अलावा जिले में 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.

जिले अब 79 एक्टिव केस

सोमवार को कोविड-19 अस्पताल से 20 मरीजों को डिस्चार्ज करने के बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या केवल 79 रह जाएगी. उम्मीद जताई जा रही है कि ये सभी मरीज भी जल्द ही ठीक हो जाएंगे.

रिकवरी रेट बेहतर, लेकिन सावधानी जरूरी

इस मामले में सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी का कहना है कि राजनांदगांव जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट काफी बेहतर है. करीब 80 प्रतिशत लोग रिकवरी कर चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद लोगों को कोरोना वायरस से सावधानी बरतने की जरूरत है. खासकर गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को कोरोना की चपेट में आने से बचना चाहिए. क्योंकि ज्यादातर मामलों में देखा जा रहा है कि गंभीर रूप से बीमार लोग वायरस की चपेट में आने के बाद उनके स्वास्थ्य में काफी गिरावट दर्ज की जाती है. जिसके चलते कई मामलों में उनकी मौत भी हो जाती है. इसलिए ऐसे मरीजों को वर्तमान में बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details