राजनांदगांव:जिले में एक ओर जहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं कोविड-19 अस्पताल में संक्रमित मरीजों का इलाज भी बेहतर तरीके से किया जा रहा है. सोमवार को कोविड-19 अस्पताल से 20 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा रहा है. सभी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भर्ती कराया गया था. जहां करीब 10 दिन के इलाज के बाद उन्हें कोरोना संक्रमण से मुक्त किया गया है.
डिस्चार्ज होने वाले मरीज जिले के अलग-अलग ब्लॉकों से हैं. इनमें 7 मरीज सोमनी ब्लॉक, 5 अंबागढ़ चौकी, 3 डोंगरगढ़, 3 राजनांदगांव, 2 मरीज मानपुर ब्लॉक के हैं. डॉक्टर्स का कहना है कि इन मरीजों का इलाज के बाद अंतिम सैंपल लिया गया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मरीजों को डिस्चार्ज किया जा रहा है.
जिले में मिल चुके हैं 537 संक्रमित मरीज
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 537 केस आ चुके हैं. इनमें 435 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. इसके अलावा जिले में 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.