छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: ITBP कैंप में कोरोना विस्फोट, एक साथ 20 जवानों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव - itbp jawans found Corona positive in Rajnandgaon

राजनांदगांव में ITBP के 20 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं जिले में अब तक कुल 45 जवान कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

20 ITBP jawans found corona positive in Rajnandgaon
ITBP कैंप में कोरोना विस्फोट

By

Published : Jul 17, 2020, 5:40 PM IST

राजनांदगांव:जिले में ITBP के जवानों का कोरोना की चपेट में आने का सिलसिला जारी है. सोमनी स्थित ITBP के कैंप से शुक्रवार को एक साथ 20 जवानों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. बड़ी तादाद में जवानों के कोरोना पॉजिटिव आने से कैंप में हड़कंप मच गया है. वहीं ITBP के उच्च अधिकारी भी अब संक्रमण को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं.

जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. जिले में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने 23 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की है. इनमें 20 ITBP कैंप के जवान भी शामिल हैं. इसके पहले भी 27 ITBP के जवान कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इसके अलावा मानपुर से एक और मोहला ब्लॉक से दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है.

कैंप में लगातार फैल रहा संक्रमण

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 380 पहुंच चुकी है. राजनांदगांव जिला कोरोना संक्रमण के मामले में अब राज्य में दूसरे स्थान पर आ चुका है. इसके साथ ही चिंता की सबसे बड़ी बात सामने यह आ रही है कि ITBP के जवान भी अब कोरोना संक्रमण से बच नहीं पा रहे हैं. इसके पहले भी सिर्फ दो दिनों के अंदर ही 24 जवान पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद अब एक साथ 20 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बड़ी तादाद में ITBP के जवानों के पॉजिटिव मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी चिंतित दिखाई दे रहे हैं. स्वास्थ विभाग की एक टीम ITBP के कैंप के जवानों का मेडिकल सर्वे रिपोर्ट भी तैयार कर रही है.

खंगाल रहे हैं ट्रैवल हिस्ट्री

ITBP के जवानों में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग संक्रमित जवानों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने के साथ ही कैंप के जवानों की टेस्टिंग की तरफ भी ध्यान दे रही है स्वास्थ विभाग कैंप के जवानों की टेस्टिंग जल्दी शुरू करने की तैयारी में है फिलहाल संक्रमित पाए गए जवानों के संपर्क में आने वाले लोगों की हिस्ट्री तैयार की जा रही है. इसके आधार पर जो लोग संक्रमित जवानों के संपर्क में आए हैं उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.

अब तक 47 जवान हुए संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक ITBP के सबसे पहले 3 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद कैंप में 6 और फिर 18 जवान एक साथ संक्रमित पाए गए. इस तरह संक्रमण का दायरा 27 जवानों तक पहुंच गया. इसके बाद अब एक साथ 20 जवान शुक्रवार को पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसी स्थिति में ITBP के सामने स्थित कैंप से 45 जवान अब तक कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इन जवानों की ट्रैवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है.

पढ़ें:COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से 21 लोगों की हुई मौत, एक्टिव केस 1,282

इस मामले में CMHO मिथिलेश चौधरी का कहना है कि ITBP के कैंप में संक्रमण फैल चुका है. इस बात को लेकर स्वास्थ्य विभाग काफी अलर्ट है. वहीं लगातार संक्रमित जवानों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. इसके साथ ही कैंप को पूरे तरीके से सैनिटाइज करने का काम लगभग पूरा हो चुका है. वहीं कोरोना संक्रमण जवानों में न फैले इस बात को लेकर स्वास्थ विभाग ने कैंप के लिए स्पेशल मेडिकल टीम तैनात कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details