राजनांदगांव:जिले में ITBP के जवानों का कोरोना की चपेट में आने का सिलसिला जारी है. सोमनी स्थित ITBP के कैंप से शुक्रवार को एक साथ 20 जवानों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. बड़ी तादाद में जवानों के कोरोना पॉजिटिव आने से कैंप में हड़कंप मच गया है. वहीं ITBP के उच्च अधिकारी भी अब संक्रमण को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं.
जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. जिले में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने 23 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की है. इनमें 20 ITBP कैंप के जवान भी शामिल हैं. इसके पहले भी 27 ITBP के जवान कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इसके अलावा मानपुर से एक और मोहला ब्लॉक से दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है.
कैंप में लगातार फैल रहा संक्रमण
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 380 पहुंच चुकी है. राजनांदगांव जिला कोरोना संक्रमण के मामले में अब राज्य में दूसरे स्थान पर आ चुका है. इसके साथ ही चिंता की सबसे बड़ी बात सामने यह आ रही है कि ITBP के जवान भी अब कोरोना संक्रमण से बच नहीं पा रहे हैं. इसके पहले भी सिर्फ दो दिनों के अंदर ही 24 जवान पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद अब एक साथ 20 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बड़ी तादाद में ITBP के जवानों के पॉजिटिव मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी चिंतित दिखाई दे रहे हैं. स्वास्थ विभाग की एक टीम ITBP के कैंप के जवानों का मेडिकल सर्वे रिपोर्ट भी तैयार कर रही है.
खंगाल रहे हैं ट्रैवल हिस्ट्री