छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: कोरोना वायरस से 2 और लोगों की मौत, जिले में अबतक 11 की मौत

राजनांदगांव में कोरोना से दो और लोगों की मौत हो चुकी है. अबतक कुल 11 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि राजनांदगांव में मरीजों की रिकवरी रेट बेहतर है, लेकिन अब मौत का आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ रहा है.

By

Published : Aug 26, 2020, 4:52 PM IST

Updated : Aug 26, 2020, 5:42 PM IST

rajnandgaon corona death
कोरोना वायरस

राजनांदगांव: जिले में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं. देर रात 89 मरीज कोरोना संक्रमित मिले थे. वहीं गंभीर रूप से बीमार मरीजों को एम्स अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. एम्स में भर्ती किए गए 2 मरीजों की मौत हो चुकी है. कोरोना से कैलाश नगर निवासी एक युवती की मौत हुई है. वहीं लालबाग निवासी एक युवक की मौत भी कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. दोनों ही मौतों के बाद अब जिले में और भी दहशत का माहौल बन गया है.

कोरोना वायरस से 2 और लोगों की मौत

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में अबतक 1645 केस सामने आ चुके हैं. इनमें 1256 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. राजनांदगांव जिले में एक्टिव केस की संख्या 380 है. इसके अलावा संक्रमित मरीजों में 11 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण के दायरे को रोकने के लिए प्रयास कर रहा है, लेकिन अबतक संक्रमण की दर में कमी नहीं आई है. लॉकडाउन में छूट देने के बाद से लगातार तेजी से संक्रमण बढ़ ही रहा है.

पढ़ें :COVID-19 UPDATE:छत्तीसगढ़ में कोरोना का टूटा रिकॉर्ड, एक दिन में मिले 1,287 मरीज, अब तक 221 लोगों की मौत

पहले भी हो चुकी है 9 लोगों की मौत
जिले में अबतक कोरोना से 11 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. हालांकि राजनांदगांव में मरीजों की रिकवरी रेट बेहतर है, लेकिन अब मौत का आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ रहा है. इस कारण स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी अब चिंतित दिखाई दे रहे हैं.

कोरोना प्रोटोकॉल का करें पालन
मौत के बढ़ते आंकड़ों को लेकर के स्वास्थ्य विभाग काफी गंभीर है. सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी ने अपील की है कि लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें. घर से बेहद जरूरी हो तभी निकले और मास्क अनिवार्य रूप से पहने. इसके अलावा उन्होंने लोगों से अपील की है कि सर्दी, खांसी के लक्षण दिखने पर तत्काल स्वास्थ विभाग को इसकी सूचना दें और अपनी जांच कराएं. उन्होंने बताया कि लोगों के लिए जांच शिविर भी लगाए जा रहे हैं, जिनमें आसानी से जांच कराया जा सकता है. बता दें, बीजेपी नेता नंद कुमार साय कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. साथ ही संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की भी अपील की गई है.

Last Updated : Aug 26, 2020, 5:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details