राजनांदगांव:शहर के जनता कॉलोनी में रहने वाले दिल्ली से लौटे दो युवकों के सैंपल नेगेटिव आए हैं. रिपोर्ट आने के बाद शहर ने राहत की सांस ली है. दोनों ही युवक दिल्ली के मरकज के सामने से लौटे थे लौटने के बाद इनके सैंपल की जांच नहीं हो पाई थी. प्रशासन ने सूचना मिलते ही दोनों युवकों के सैंपल लिए जहां दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
दिल्ली से लौटे युवकों के टेस्ट आए नेगेटिव, प्रशासन ने ली राहत की सांस
मरकज के पास से रहकर लौटे राजनांदगांव के 2 युवकों के टेस्ट नेगेटिव आए हैं. रायपुर एम्स में दोंनों के खून की जांच हुई थी.
दोनों ही युवक दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज के सामने दो-तीन दिनों तक रुके थे. इसके बाद वे अजमेर चले गए. इसके बाद दोनों ही युवकों के सैंपल स्वास्थ्य विभाग ने लिए थे. दोनों के सैंपल जांच के लिए रायपुर एम्स भेजे गए थे.
दोनों युवकों के कॉलोनी में लौटने के बाद से आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल था. लोग दबी जुबान में मरकज से लौटने की बात कह रहे थे. इस बीच प्रशासन को सूचना मिली तो प्रशासन ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए दोनों युवकों का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा था. इस मामले में CHMO मिथिलेश चौधरी का कहना है कि लगातार मरकज और विदेश यात्रा करके आने वाले लोगों पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग नजर रखे हुए हैं ऐसे लोगों के सैंपल सबसे पहले लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.