छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: अंबागढ़ चौकी में पदस्थ 2 जवान कोरोना संक्रमित, जिले में 18 नए मरीजों की पहचान - राजनांदगांव न्यूज

राजनांदगांव में सोमवार को 18 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. जिसमें से अंबागढ़ चौकी में पदस्थ 2 जवान शामिल हैं.संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है.

2-jawans-posted-at-ambagarh-outpost-in-rajnandgaon-found-corona-positive
अंबागढ़ चौकी में पदस्थ 2 जवान कोरोना संक्रमित

By

Published : Jul 28, 2020, 5:16 AM IST

राजनांदगांव: जिले में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना वायरस से संक्रमित हुए मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. अलग-अलग ब्लॉकों से सोमवार को 18 कोरोना पॉजिटिव में सामने आए हैं. संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है.

अंबागढ़ चौकी में पदस्थ 2 जवान कोरोना संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में अब तक 561 केस आ चुके हैं. इनमें 456 मरीजों को उपचार के बाद ठीक किया गया है. वहीं अब राजनांदगांव जिले में एक्टिव केस की संख्या 102 है. इसके अलावा संक्रमित मरीजों में 3 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण के दायरे को रोकने के लिए प्रयास कर रहा है, लेकिन अब तक संक्रमण की दर में कमी नहीं आई है लॉकडाउन में छूट देने के बाद से लगातार तेजी से संक्रमण बढ़ा ही है.

आज फिर 18 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
कोरोना वायरस की चपेट में अब ग्रामीण इलाके के लोग ज्यादा आ रहे हैं अलग-अलग ब्लॉकों से लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. सोमवार को आई रिपोर्ट में 18 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें डोंगरगढ़ से 3, कोहका से चार, छुरिया से दो, सोमनी से एक, राजनांदगांव से दो पॉजिटिव मरीज शामिल हैं.

मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन
मामले में सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी का कहना है कि ग्रामीण इलाके में लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी कम पालन हो रहा है. इसके कारण ग्रामीण इलाकों से लगातार मरीज सामने आ रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में संक्रमण बढ़ना 1 तरीके से खतरे की नई घंटी है. इससे लोगों को जागरूकता का परिचय देना होगा. घर से निकलते वक्त मास्क पहनना होगा. इसके साथ ही कहीं भी जाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करें, ताकि वायरस से संक्रमित होने से बचा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details