छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डोंगरगांव: चोरी के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, 1 नाबालिग निरुद्ध - डोंगरगांव में चोरी का मामला

डोंगरगांव पुलिस ने 18 अगस्त के एक चोरी के मामले में 2 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही एक नाबालिग को निरुद्ध किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 50 हजार रुपए का सामान भी जब्त कर लिया है.

Theft case in Dongargaon
चोरी के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 25, 2020, 10:07 AM IST

राजनांदगांव:डोंगरगांव के मोहड़ चौक स्थित श्रीराम सेल रेडिमेड कपड़ा दुकान में 5 दिन पहले हुई चोरी के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक नाबालिग को निरुद्ध किया है.

बता दें कि 18 अगस्त को डोंगरगांव मार्ग पर स्थित कपड़ा दुकान से आरोपियों ने कई जींस, टीशर्ट, लोवर और हैंगर सहित मोबाइल की चोरी की थी.

CCTV फुटेज से की गई खोजबीन

जानकारी के मुताबिक दुकान मालिक रामाधार भार्गव ने दुकान में चोरी होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. उसके बाद पुलिस ने चोरों की गिरफ्तारी के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज और टॉवर डंप कर लोकेशन की जानकारी ली.

सीसीटीवी कैमरे से मिले फुटेज और गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर चोर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने मास्टरमाइंड अभिषेके रामटेके, जो बोधीटोला डोंगरगांव का रहने वाला है. उमेश राजपूत निवासी सिनेमा लाइन डोंगरगांव, रोहन राजपूत निवासी दर्री को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक नाबालिग को निरुद्ध किया है.

50 हजार रुपए का सामान जब्त

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 50 हजार रुपए का माल बरामद किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. आरोपियों और विधि संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है.

बेमेतरा में भी 2 चोर गिरफ्तार

इधर, बेमेतरा शहर में भी बीते रविवार को सूने घरों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले नाबालिग समेत 2 चोरों को धर दबोचा है. जिनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है. चोरों ने अलग-अलग जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details