राजनांदगांव : जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है.लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. शनिवार को एक साथ 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें शहर से कुल 13 और ग्रामीण इलाके से 5 मरीज मिले हैं. सभी पॉजिटिव मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है, जहां उनका इलाज किया जाएगा.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को जिले में एक साथ 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें शहर से 13 मरीज हैं. सबसे ज्यादा शहर का लखोली इलाका प्रभावित है. यहां शनिवार को फिर एक साथ 8 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके पहले 59 कोरोना पॉजिटिव मरीज लखोली इलाके से सामने आ चुके हैं. सभी पॉजिटिव मरीजों का उपचार कोविड-19 अस्पताल में किया जाना है.
राजनांदगांव में कोरोना के 18 नए मरीज मिले, प्रशासन में हड़कंप - कोविड-19 अपडेट
राजनांदगांव में कोरोना के एक साथ 18 मरीज मिले हैं. इनमें शहर से कुल 13 और ग्रामीण इलाके से 5 मरीज मिले हैं. राजनांदगांव शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
पढ़ें :COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में 89 नए कोरोना मरीजों की पहचान, एक्टिव केस 647
लगातार बिगड़ रहे हालात
राजनांदगांव शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसी स्थिति में हालात काफी खराब होते नजर आ रहे हैं. शहर के तकरीबन एक दर्जन वार्ड कंटेनमेंट जोन में तब्दील हो चुके हैं. वहीं शहर का श्रमिक बाहुल्य इलाका लखोली में धारावी जैसे हालात पैदा हो चुके हैं. अब तक 59 मरीज यहां मिल चुके हैं. इसके चलते स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ती ही जा रही है.
लगातार टेस्टिंग बढ़ाने की कवायद
इस मामले में सीएचएमओ मिथलेश चौधरी का कहना है कि लखोली इलाके में लगातार टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने को लेकर जोर दिया जा रहा है. इस मामले में पुलिस की भी मदद ली जा रही है. शनिवार को पुलिस दल के साथ मेडिकल टीम भी मौजूद रहेगी, जो कि सेठी नगर और अन्य इलाकों में लोगों के सैंपल कलेक्ट करेगी.