राजनांदगांव: शहर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को शहर में एक साथ 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें एक अखबार में काम करने वाला मीडियाकर्मी परिवार सहित संक्रमित पाया गया है. स्वास्थ्य विभाग सभी पॉजिटिव मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रहा है. बताया जा रहा है कि संक्रमित पाया गया मीडियाकर्मी शहर के कई पत्रकारों के लगातार संपर्क में रहा है. इसके चलते बड़ी संख्या में शहर के पत्रकारों को क्वॉरेंटाइन करना पड़ सकता है.
मरीजों को अस्पताल भेजने की तैयारी
बांसवाड़ा से मिली जानकारी के मुताबिक शहर में बुधवार को 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमें शहर के लखोली इलाके से 13, लेबर कॉलोनी से 3, कामठी लाइन से एक और संजय नगर से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि की गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इन मामलों की पुष्टि करते हुए पॉजिटिव मरीजों को इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करने की तैयारी में है.
मुंगेली जिला हुआ कोरोना मुक्त, जिले में 100 प्रतिशत रहा रिकवरी दर