राजनांदगांव:इस दिवाली से जिले के सरपंच और मनरेगा मजदूरों के लिए काली होने वाली है. जिला पंचायत को 14वें वित्त आयोग की 32 करोड़ 95 लाख रुपये का अबतक भुगतान नहीं हुआ है. वहीं मनरेगा मजदूरों को 2019-20 का 19 करोड़ रुपये का भुगतान भी अटका है. ऐसे में न तो सरपंचों के पास पैसे हैं और न ही मनरेगा मजदूरों को मजदूरी मिली है.
जिला पंचायत से ग्राम पंचायतों को मिलने वाली 14वें वित्त आयोग की राशि अब तक नहीं मिल पाई है. पहला किस्त 32 करोड़ 95 लाख रुपये मई माह में जारी किए गए थे, इसके बाद पंचायतों को कोई फंड नहीं दिया गया है.