राजनांदगांव:खैरागढ़ स्वास्थ्य विभाग की कोशिशों के बावजूद इलाके में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. सप्ताह भर में 10 से 12 नए कोरोना मरीजों की पहचान की जा रही है. शनिवार शाम को फिर 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. कोरोना मरीजों ने विभाग के लिए दोबारा चिंता की लकीर खींच दी है.
पढ़ें: 'बस्तर की चापड़ा चटनी ने ग्रामीणों को कोरोना से बचाया'
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शहरी इलाके से 8 और ग्रामीण इलाके से 2 मरीजों की पुष्टि हुई है. कोरोना मरीजों में 6 महीने का बच्चा भी शामिल है. बीते शुक्रवार 3, गुरुवार 1, बुधवार 3, मंगलवार 1 और सोमवार को 6 नए मरीज मिले. पांच दिन में 10 मरीजों की पहचान हुई. इससे स्वास्थ्य विभाग लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रहा है.
18 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला जांच के लिए जुट गया था. खैरागढ़ में RTPCR, एंटीजन और ट्रू नॉट को मिलाकर 18 हजार 189 सैंपल लिए गए थे. RTPCR टेस्ट में 506 पॉजिटिव मिले. 4 हजार 725 की रिपोर्ट निगेटिव रही. एंटीजन में 778 पॉजिटिव और 10 हजार 879 निगेटिव मरीज मिले. ट्रू नॉट से 797 सेंपल में 60 पॉजिटिव मिले थे.
पढ़ें: वैक्सीनेशन को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार की पूरी तैयारी: सीएम भूपेश