राजनांदगांव: जिले में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. देर शाम जिले में 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें बड़ी बात यह है कि मेडिकल कॉलेज के दो सफाई कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. शनिवार देर रात तक जिले से 53 पॉजिटिव मरीज सामने आए थे, उसके बाद अब 14 मरीज अलग-अलग इलाकों से मिले हैं.
राजनांदगांव में 14 लोग कोरोना पॉजिटिव शहर में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को शहर के 5 अलग-अलग वार्डों से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें लखोली से तीन, गंज चौक से 3, शंकरपुर से एक, पीटीएस से एक, गौरी नगर से एक, बजरंगपुर नवागांव से एक, मेडिकल कॉलेज के वार्ड से दो सफाई कर्मी और इंदावानी से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. शहर में अब कुल 62 मरीज पॉजिटिव हैं. वही जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 171 पहुंच चुकी है.
कोरोना वॉरियर्स सहित 14 लोग कोरोना पॉजिटि राजनांदगांव में कोरोना विस्फोट के बाद शहर को किया गया टोटल लॉकडाउन
लगातार बिगड़ रहे हालात
शनिवार देर शाम 53 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद अब शहर के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. तकरीबन 9 वार्ड कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं. वहीं अब अलग-अलग वार्डों से संक्रमित मरीज मिलने से लोगों में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई है. लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या और बढ़ने से सामुदायिक संक्रमण का खतरा और भी बढ़ गया है.
राजनांदगांव: नक्सल प्रभावित ग्राम कटेमा पहुंची स्वास्थ्य टीम, ग्रामीणों ने उठाया लाभ
घर पर रहें सतर्क रहें
बता दें कि लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी का कहना है कि लोग लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करें. अपने घरों पर रहें. ज्यादा से ज्यादा समय घर पर ही बिताएं. आवश्यक हो तभी घर से बाहर जरूरत के सामानों के लिए ही निकलें. सामुदायिक संक्रमण फैलने की आशंका देखी जा रही है हालांकि अब तक जो मामले आए हैं, उन्हें देखकर सामुदायिक संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन लोग महामारी के इस मामले में बेहद सतर्क रहें और घर पर ही रहें.