राजनांदगांव: जिला पुलिस ने 20 साल से लापता हजारों लोगों में करीब 130 लोगों को एक महीने के अंदर ढूंढ़ निकाला है और परिजनों को सौंप दिया है. जिले में लगातार लापता लोगों की संख्या बढ़ रही थी. ETV भारत ने मुद्दे को लेकर 11 जून को "कहां तुम चले गए : 20 वर्षों में हजारों लोग हुए लापता कागजों में ढूंढ रही पुलिस!" शीर्षक से एक खबर प्रमुखता से चलाई थी. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने जानकारी दी है कि एक महीने के अंदर 130 लापता लोगों को ढूंढ लिया गया है और परिजनों को सौंपा गया है.
कितने मामले हुए दर्ज
राज्य के गठन के बाद से गुमशुदा हो रहे लोगों को राजनांदगांव पुलिस ने ढूंढ निकालने में कुछ हद तक सफलता पाई है. राजनांदगांव पुलिस ने जिले के 130 गुमशुदा लोगों को ढूंढ निकाला है. पुलिस रिकॉर्ड में 1181 केस दर्ज थे. इन मामलों में कोई तेजी तो देखने को नहीं मिल रही थी. पुलिस भी ऐसे केसेस में परिजनों की रिपोर्ट तो लिख रही थी, लेकिन कार्रवाई नाम मात्र की हो रही थी. गुमशुदा लोगों को ढूंढने में पुलिस ने कोई विशेष रुचि नहीं दिखाई. ऐसे में 19 साल के दौरान करीब 1 हजार से ज्यादा मामले इकट्ठा हो गए.
पढ़ें: शहीद जवान गणेश कुंजाम की बहन का रैपिड एंटी बॉडी टेस्ट पॉजिटिव, होम क्वॉरेंटाइन