छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: 13 जवानों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, संक्रमित हुए फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स - छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

राजनांदगांव में 13 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जिनमें से बाघ नदी थाने के 3 आरक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं आईटीबीपी के 10 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सभी को कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा.

13 jawan corona infected in Rajnandgaon district
राजनांदगांव जिले में 13 जवान कोरोना संक्रमित

By

Published : Jul 27, 2020, 9:11 AM IST

राजनांदगांव: जिले में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब कोरोना वायरस की चपेट में फंट लाइन कोरोना वॉरियर्स भी आ रहे हैं. रविवार को एम्स रायपुर से आई रिपोर्ट में बाघ नदी थाने के 3 आरक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा आईटीबीपी के 10 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए कोविड 19 अस्पताल में भर्ती किया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है.

बीते 1 सप्ताह के भीतर लगातार आईटीबीपी के जवान कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं. रविवार को संक्रमित पाए गए जवानों में 5 आईटीबीपी के मानपुर कैंप के हैं. वहीं छुरिया कैंप के आईटीबीपी के 5 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव है. इसके अलावा बाघ नदी थाने के 3 आरक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

राजनांदगांव जिले में 13 जवान कोरोना संक्रमित

जिले में 500 से अधिक लोग संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में अब तक 537 केस आ चुके हैं. इनमें 435 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं अब राजनांदगांव जिले में एक्टिव केस की संख्या 99 है. इसके अलावा जिले में 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

संक्रमण की दर में नहीं कमी

स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण को रोकने का प्रयास कर रहा है, लेकिन अब तक कोई फायदा नहीं हुआ है. लॉकडाउन में छूट देने के बाद से लगातार तेजी से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.

लगातार लापरवाही बरत रहे हैं लोग

इस मामले में सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी का कहना है कि लोग लगातार लापरवाही बरत रहे हैं. यही कारण है कि जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. कई मायनों में लोग संक्रमण खुद से फैला रहे हैं. मास्क सार्वजनिक स्थानों पर फेंक रहे हैं, अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकल रहे हैं, इसके साथ ही क्वॉरेंटाइन के नियमों का भी पालन नहीं कर रहे हैं. इस कारण जिले में तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों को लापरवाही बरतनी बंद करनी होगी, नहीं तो स्थिति काफी खराब हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details