राजनांदगांव : जिले में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को जिले में 6 लोगों की मौत हो गई है. जिले में मौत का आंकड़ा 250 पहुंच चुका है. शुक्रवार को जिले भर से 1183 संक्रमित मरीज मिले हैं. जिले में यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है, इतनी बड़ी संख्या में पहली बार संक्रमित मरीज सामने आए हैं. लगातार कोविड से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. अलग-अलग ब्लाक से शुक्रवार को रिकॉर्ड 1183 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. पिछले 2 दिनों से 1029 और 1096 मरीज एक साथ संक्रमित मिले हैं. ऐसी स्थिति में जिले के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं.
संक्रमण से जूझ रहा राजनांदगांव जिला, लॉकडाउन से पहले क्या है हाल ?
शुक्रवार को 1083 संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के भी कान खड़े हो गए हैं. अब ऐसी स्थिति में जिले के लोगों को खास तौर पर संभलने की जरूरत है. वायरस अगर इस तेजी से फैलता रहा तो जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या और भी बढ़ सकती है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को विभाग ने तकरीबन 4512 सैंपल लिए थे, इनमें से 1083 मरीज संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा मंगलवार को ही 6 मौतें हुई हैं.
वैक्सीनेशन पर ज्यादा जोर
शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने तकरीबन आधा दर्जन कंटेनमेंट जोन तैयार किए हैं, लेकिन इसके बावजूद भी मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते स्वास्थ विभाग भी चिंता में है और लगातार वैक्सीनेशन किए जाने को लेकर जोर लगा रहा है. स्वास्थ विभाग से मिले आंकड़े के मुताबिक 4512 सैंपल शुक्रवार को एंटीजन टेस्ट के लिए लिए गए थे. जिसमें 1183 मरीज संक्रमित पाए गए हैं.
बेकाबू हो रहे हालात
जिले में अब तक 27 हजार 067 केस आ चुके हैं. इनमें 21 हजार 650 मरीजों को इलाज के बाद ठीक किया गया है. अब राजनांदगांव जिले में एक्टिव केस की संख्या 5173 है. इसके अलावा संक्रमित मरीजों में 250 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण के दायरे को रोकने के लिए प्रयास कर रहा है. लेकिन अब तक संक्रमण की दर में कमी नहीं आई है. लॉकडाउन में छूट देने के बाद से लगातार तेजी से संक्रमण बढ़ा है. कोरोना वायरस का सेकेंड स्ट्रेन काफी तेजी से फैल रहा है.