राजनांदगांव:जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को जिले में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी संक्रमितों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया है. राजनांदगांव में कर्नाटक से आए हुए एक कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई है. जिले में अब तक कुल 2 लोगों की मौत हो चुकी है.
COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को मिले 166 पॉजिटिव, कुल मरीजों की संख्या 3,832
राजनांदगांव में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 341 पर पहुंच गई है. शहर के लखोली क्षेत्र में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा सेठी नगर और दुर्गा चौक पर मरीजों की संख्या ज्यादा है. स्वास्थ्य विभाग ने इस पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. शहर में तकरीबन 10 इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.
यहां मिले पॉजिटिव मरीज
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को शहर के नया ढाबा वार्ड में 4, सृष्टि कॉलोनी में एक, दुर्गा चौक में एक, बैगा पारा राजीव नगर में एक-एक इसके साथ ही लखोली इलाके में 2 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम अलग-अलग मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी में लगी हुई है.
इस मामले में सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी का कहना है कि संक्रमण से बचने के लिए लोगों को सावधानी से काम लेना होगा, खासकर भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से लोगों को बचना होगा, ताकि संक्रमण का खतरा कम रहे. इसके साथ ही शहर के कंटेनमेंट जोन में भी लोगों को अपनी गतिविधियां कम करनी होगी. उन्होंने कहा कि शासकीय कार्यालयों में प्रवेश करते समय मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें. ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाके में संक्रमण का खतरा अधिक बना रहता है. इस वजह से लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के इस्तेमाल का अनिवार्य रूप से ध्यान रखना चाहिए.