छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मरीन ड्राइव में जुंबा डांस : डीजे वाले बाबू...की धुन पर लोगों ने मटकाई कमर, महिला सशक्तीकरण का दिया संदेश

रायपुर पुलिस की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर walk a cause थीम पर कार्यक्रम किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को पुलिस के साथ जोड़ने का प्रयास है, ताकि महिलाएं अपनी समस्याएं, परेशानी व उनके साथ किसी भी प्रकार का कोई अपराध होने पर पुलिस को तत्काल अवगत करा सकें.

zumba dance at marine drive telibandha
महिलाओं ने लगाई दौड़

By

Published : Mar 13, 2022, 5:22 PM IST

Updated : Mar 13, 2022, 5:35 PM IST

रायपुर:लाउड म्यूजिक और हाई बीटस पर रीमिक्स सॉन्ग के साथ थिरकते कदम. डीजे वाले बाबू मेरा गाना चला दो...बेबी को बेस पसंद है...लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल... जैसे गानों पर आज शहरवासी झूम उठे. मौका था अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर walk a cause थीम पर आयोजित कार्यक्रम का. जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं समेत युवतियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने न सिर्फ कमर मटकाई बल्कि तीन किमी तक पैदल भी दौड़ीं. इस दौरान महिलाओं ने सशक्त नारी व सशक्त समाज का नारा भी दिया.

यह भी पढ़ें:पंजाब में चौंकानेवाले चुनाव परिणाम के बाद छत्तीसगढ़ में सीएम बदलाव की अटकलों पर अब पूर्ण विराम

महिलाओं को पुलिस के साथ जोड़ने का प्रयास
रायपुर पुलिस की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को पुलिस के साथ जोड़ने का प्रयास करना है, ताकि महिलाएं अपनी समस्याएं, परेशानी व उनके साथ किसी भी प्रकार का कोई अपराध घटित हो रहा है तो इस संबंध में पुलिस को तत्काल अवगत करा सकें. महिला जागरूकता के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में आईजी आनंद छाबड़ा और शहर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के नेतृत्व में walk a cause का आयोजन हुआ. सुबह 6:30 बजे मरीन ड्राइव तेलीबांधा में शुरू हुए इस कार्यक्रम में काफी संख्या में शहर की महिलाओं ने हिस्सा लिया.

जुंबा के बाद 3 किलोमीटर का वाकमरीन ड्राइव तेलीबांधा में सबसे पहले जुंबा डांस हुआ. इस दौरान रायपुर की युवतियां और महिलाएं जमकर थिरकती नजर आईं. इसके बाद मरीन ड्राइव तेलीबांधा रायपुर से घड़ी चौक तक (आना-जाना) 3 किलोमीटर का वॉक किया गया. इस दौरान महिलाओं में उत्साह देखते बन रहा था. महिलाओं के लिए रायपुर पुलिस द्वारा अभिव्यक्ति ऐप की शुरुआत भी की गई. मौके पर महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक, महापौर एजाज ढेबर, विधायक कुलदीप जुनेजा ने हरी झंडी दिखाकर पैदल रैली को रवाना किया. पुलिस से लोगों को जोड़ने के मकसद से आयोजन रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि "अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. पुलिस का प्रयास है कि पुलिस का अभियुक्ति ऐप ज्यादा-से-ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाए. लोगों को पुलिस से जोड़ने के मकसद से भी यह प्रयास किया गया है, जिसमें रायपुर के बहुत से लोगों ने पार्टिसिपेट किया है. एसपी ने कहा कि इस प्रयास के लिए हमारी गश्त टीम के साथ-साथ शहर की तमाम महिलाओं और युवतियों का आभार व्यक्त करता हूं. उन्हें बताना चाहता हूं कि हमारी टीम एक्टिव है. किसी भी तरह की कोई घटना होती है तो हमारी पिंक टीम या 112 से संपर्क करें. कोई भी अत्याचार न सहें. रायपुर पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए 24 घंटे तत्पर है."
Last Updated : Mar 13, 2022, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details