रायपुर:लाउड म्यूजिक और हाई बीटस पर रीमिक्स सॉन्ग के साथ थिरकते कदम. डीजे वाले बाबू मेरा गाना चला दो...बेबी को बेस पसंद है...लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल... जैसे गानों पर आज शहरवासी झूम उठे. मौका था अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर walk a cause थीम पर आयोजित कार्यक्रम का. जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं समेत युवतियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने न सिर्फ कमर मटकाई बल्कि तीन किमी तक पैदल भी दौड़ीं. इस दौरान महिलाओं ने सशक्त नारी व सशक्त समाज का नारा भी दिया.
मरीन ड्राइव में जुंबा डांस : डीजे वाले बाबू...की धुन पर लोगों ने मटकाई कमर, महिला सशक्तीकरण का दिया संदेश - मरीन ड्राइव तेलीबांधा
रायपुर पुलिस की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर walk a cause थीम पर कार्यक्रम किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को पुलिस के साथ जोड़ने का प्रयास है, ताकि महिलाएं अपनी समस्याएं, परेशानी व उनके साथ किसी भी प्रकार का कोई अपराध होने पर पुलिस को तत्काल अवगत करा सकें.
यह भी पढ़ें:पंजाब में चौंकानेवाले चुनाव परिणाम के बाद छत्तीसगढ़ में सीएम बदलाव की अटकलों पर अब पूर्ण विराम
महिलाओं को पुलिस के साथ जोड़ने का प्रयास
रायपुर पुलिस की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को पुलिस के साथ जोड़ने का प्रयास करना है, ताकि महिलाएं अपनी समस्याएं, परेशानी व उनके साथ किसी भी प्रकार का कोई अपराध घटित हो रहा है तो इस संबंध में पुलिस को तत्काल अवगत करा सकें. महिला जागरूकता के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में आईजी आनंद छाबड़ा और शहर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के नेतृत्व में walk a cause का आयोजन हुआ. सुबह 6:30 बजे मरीन ड्राइव तेलीबांधा में शुरू हुए इस कार्यक्रम में काफी संख्या में शहर की महिलाओं ने हिस्सा लिया.