रायपुर : फूड डिलीवर करने वाले कर्मचारियों ने कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ये कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 3 दिनों से हड़ताल पर है. वहीं कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी उनकी बुनियादी जरुरतें पूरी नहीं कर पा रही है.
जोमैटो के कर्मचारियों का हल्लाबोल घर-घर खाना डिलीवर करने वाली जोमैटो के कर्मचारी कंपनी से नाराज होकर हड़ताल पर उतर आए हैं. कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें पहले से कम सैलरी दी जा रही है, जिससे घर चला पाना मुश्किल हो रहा है.
कर्मचारियों की समस्याएं-
- कर्मचारियों ने कहा कि 'उन्हें देर रात तक काम करना पड़ता है और कुछ ऐसे इलाकों में जाना पड़ता है जो देर रात जाने लायक नहीं होते हैं.'
- ग्राहकों के ऑर्डर कैंसिल करने पर उन्हें अपनी जेब से पैसा देना पड़ता है.
- सिक्योरिटी के नाम पर उन्हें किसी तरह की सुविधा नहीं दी जा रही है.
कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी समस्या का समाधान जोमैटो कंपनी नहीं करती, तब तक इसी तरह हड़ताल पर रहेंगे. वहीं कर्मचारियों की मांग को लेकर कंपनी के प्रबंधन ने कोई एक्शन नहीं लिया है.