रायपुर: जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष-उपाध्यक्ष और सदस्यों ने शपथ ग्रहण कर पदभार ग्रहण किया. इस दौरान सभी सदस्यों को शपथ दिलाई गई. शपथ ग्रहण समारोह में धरसीवां विधायक मौजूद रहीं. इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा और उपाध्यक्ष के संग्राम वर्मा ने शपथ ली.
रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष समेत सदस्यों ने ली शपथ - District Panchayat President Domeshwari Verma
रायपुर जिला पंचायत के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष समेत सदस्यों ने पदभार ग्रहण किया है. इस मौके पर धरसीवां विधायक, जनपद पंचायत के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष और सदस्य मौजूद रहे.
जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष समेत सदस्यों ने ली शपथ
पढ़ें- भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
इस दौरान आरंग, अभनपुर, दिलदार, धरसीवां के अध्यक्ष और जनपद सदस्य भी मौजूद रहे. जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि सभी अधिकारियों और सदस्यों से मिलकर चर्चा की जा रही है और जिन क्षेत्रों में विकास कार्य करने हैं. उसको लेकर योजना बनाई जाएगी. सरकार की महती योजना नरवा, गरवा-घुरुवा और बारी जिन ग्राम पंचायतों में शुरुआत नहीं हुई है. वहां इसे शुरू कराया जाएगा.