जबलपुर। मेडिकल कॉलेज सुपर स्पेशलिस्ट (Medical College Super Specialist) के डायरेक्टर डॉ वाईआर यादव मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के पहले न्यूरोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (NSI) के अध्यक्ष बने, उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में न्यूरो सर्जन डॉक्टर मुथु कुमार को हराकर यह पद हासिल किया है. वर्तमान में डॉक्टर वाई.आर यादव नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के डायरेक्टर भी हैं. डॉक्टर वाईआर यादव के कारण न्यूरो एंडोस्कोपी में शहर की एक अलग ही पहचान है.
पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म
19वें एमपी-सीजी न्यूरोकान-2021 के उद्घाटन कार्यक्रम में देश विदेश से जबलपुर आए न्यूरोसर्जन और न्यूरोलॉजिस्ट ने कहा की पीड़ित मानवता की सेवा के लिए चिकित्सीय कार्य से बड़ा कोई दूसरा कार्य नहीं है. पीड़ित सब कुछ भूल सकता है, लेकिन जिस चिकित्सक ने उसे पीड़ा से राहत दिलाई उसे वह हर समय याद रखता है. कोरोना काल में खुद की जान को जोखिम में डालकर चिकित्सकों ने अपनी टीम के साथ जो परिश्रम किया वह अनुकरणीय है.