छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Youtubers Meet With CM Bhupesh: इंटरनेट मीडिया क्रिएटर्स से सीएम भूपेश ने की मुलाकात, यूट्यूबर्स से बोले- "छत्तीसगढ़िया संस्कृति को बढ़ावा दें" - छत्तीसगढ़िया संस्कृति

शनिवार की रात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इंटरनेट मीडिया क्रिएटर्स के साथ भूेंट मुलाकात की. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल अलग ही अंदाज में दिखे. सीएम बघेल ने क्रिएटर्स के रोचक सवालों के जवाब दिए. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़िया संस्कृति और छत्तीसगढ़ टूरिस्म को बढ़ावा देने के लिए मीडिया क्रिएटर्स को प्ररित किया.

Youtubers Meet With CM Bhupesh
इंटरनेट मीडिया क्रिएटर्स से सीएम भूपेश ने की मुलाकात

By

Published : Jul 16, 2023, 2:11 PM IST

रायपुर: इंटरनेट मीडिया क्रिएटर्स से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अलग ही अंदाज में दिखे। उन्होंने क्रिएटर्स के रोचक सवालों के जवाब दिए। इनके बीच में खूब हास-परिहास भी हुए। इंटरनेट मीडिया में काम करने वाले युवाओं ने भी मुख्यमंत्री से उनके विषय में ढेरों प्रश्‍न पूछे।

छत्तीसगढ़िया संस्कृति को बढ़ावा देने किया प्रेरित: मुख्यमंत्री ने कहा कि "आपको छत्तीसगढ़िया संस्कृति को बढ़ावा देना चाहिए. छत्तीसगढ़ के क्रिएटर्स काफी अच्छा काम कर रहे हैं. इंटरनेट मीडिया पलभर में किसी की छवि का स्वरूप बदल सकती है. इसलिए आप सभी की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. अगर मैं इंटरनेट मीडिया क्रिएटर होता, तो खेती-किसानी पर वीडियो बनाता. कार्यक्रम में एक क्रिएटर ने मुख्यमंत्री से कहा कि, "गरीब बच्चे पहले अच्छे स्कूल में पढ़ नहीं पाते थे. आपने ऐसा स्कूल बनवाया है, जहां फ्री में एजुकेशन मिलता है."

काकी के साथ पहली मूवी कौन सी देखी?: इस दौरान क्रिएटर श्रेया ने पूछा, आपने और काकी ने पहली मूवी कौन सी देखी? इस सवाल का जवाब देते हुए सीएम बघेल ने कहा कि, "हम दोनों बहुत सी पिक्चर देखते थे. स्कूटर से टॉकीज पहुंच जाते थे." मुख्यमंत्री ने मजाकिया लहजे में कहा कि "अभी तो याद नहीं आ रहा और आपने इतना कठिन सवाल पूछा है श्रेया कि आपकी काकी बहुत नाराज हो जाएगी."

"लाल फूल-नीला फूल, हमर कका हे ब्यूटीफुल":क्रिएटर सरिता अग्रवाल ने बस में पैनिक बटन लगाने के लिए सीएम भूपेश को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि "हम लड़कियों को सुरक्षित करने सरकार ने जो कदम उठाए, वो बहुत अच्छे हैं."

First Atmanand Model College : छत्तीसगढ़ का पहला आत्मानंद आदर्श महाविद्यालय, सीएम भूपेश ने दी सौगात
CM Bhupesh Baghel Visit Janjgir: साहू समाज के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे सीएम भूपेश, क्षेत्रवासियों को दी कई सौगातें
Bhupesh Cabinet Reshuffle : कांग्रेस में हुए बदलाव का चुनाव पर पड़ेगा अच्छा असर : भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ टूरिस्म को सीएम ने दिया बढ़ावा: एक प्रश्न छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल पर पूछा गया. जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा, चित्रकोट है, सिरपुर है, 10 वर्गकिमी में फैला है. कुम्हारी में बड़े तरिया है, इसे डेवलप किया. अभी हर दिन 5 हजार लोग जा रहे हैं. कोरिया में डेवलप किया है. पर्यटन के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं, हमारे यहां बहुत सुंदरता है. हिंदुस्तान के सबसे खूबसूरत वाटरफॉल हमारे यहां हैं. आजकल शूटिंग भी हो रही है. केशकाल चले जाइये, ट्रेकिंग के लिए ये प्रदेश अद्भुत है."

क्रिएटर्स के रोचक सवालों का दिया जवाब: स्कूल लाइफ म कइसे स्टूडेंट रहेव? इस सवाल पर सीएम ने कहा कि, "एवरेज. तैराकी आदि का भी बड़ा शौक था. कक्षा में पहला, दूसरा, तीसरा आता रहा. मैं स्कूल जाता था, तो दो नाले पड़ते थे. जब बारिश होती थी, तो खूब तैरता था. बचपन में खूब शैतानियां करता था, खेलकूद भी किया करता था. फिजा ने पूछा कि आप यदि रील बनाते, तो आपका टॉपिक क्या होता? इस पर सीएम बघेल ने किसानों पर बनाने की बात कही.

शायरी पढ़कर की सीएम की तारीफ: मीडिया क्रिएटर प्रियंका ने बिजली बिल हाफ़ योजना के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. उन्होंने इसके लिए शायरी भा पढ़ी, "बिजली बिल हाफ के कका अईसन जादू छागै, सिलबट्टा के पताल चटनी मिक्सी म आगै." मुख्यमंत्री भूपेश से भाठापारा के रवि शर्मा ने कहा कि, "कका आप जबरदस्त काम कर रहे हैं, मजा आ रहा है." रवि ने यह कविता पढ़ी, "बात हे स्वाभिमान के, छत्तीसगढ़िया अभिमान के, बात हे किसान के, छत्तीसगढ़ के मितान के."

ABOUT THE AUTHOR

...view details