छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Youtuber Devraj Patel Death: ''दिल से बुरा लगता है'' से कैसे फेमस हुए देवराज पटेल - Devraj Patel

Youtuber Devraj Patel Death: मशहूर यूट्यूबर देवराज पटेल की आज सड़क हादसे में मौत हो गई. देवराज की मौत से उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई है. आइए जानते हैं कैसे देवराज फेमस एक डायलॉग से फेमस हुए.

Devraj Patel
देवराज पटेल

By

Published : Jun 26, 2023, 10:25 PM IST

रायपुर:''दिल से बुरा लगता है'' डायलॉग से फेमस हुए यूट्यूबर देवराज पटेल की आज रायपुर में सड़क हादसे में मौत हो गई. 22 साल की उम्र में ही देवराज ने दुनिया को अलविदा कह दिया. देवराज की फैन फॉलोइंग काफी अधिक थी. यूट्यूबर देवराज की मौत से पूरे छत्तीसगढ़ सहित उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई है.

सीएम बघेल के साथ भी बनाया वीडियो:कुछ दिनों पहले ही यूट्यूबर देवराज ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात के दौरान एक वीडियो बनाया था. ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में देवराज कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में दो ही लोग फेमस हैं, एक मैं और एक मोर काका. इसके बाद सीएम अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे.

YouTuber Devraj Patel Died: कॉमेडी वीडियो शूट करने जा रहे छत्तीसगढ़ यूट्यूबर देवराज पटेल की सड़क हादसे में मौत, सीएम बघेल ने जताया दुख
VIDEO: 'कका स्मार्ट लगथे' सुनते ही खिलखिलाकर हंस पड़े CM भूपेश
खुद के वीडियो पर गलत कमेंट पढ़ छोड़ दिया था सोशल मीडिया, अब एक्टिंग में ही करियर बनाएंगे देवराज

मौत से कुछ घंटे पहले कहा बाय:सबसे बड़ी ये है कि देवराज पटेल ने मौत से कुछ घंटे पहले ही अपने फैन को बाय कह दिया था. दरअसल, देवराज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में मौत से चार घंटे पहले एक वीडियो पोस्ट किया था.मानो अपने मौत का आभास देवराज को पहले हो गया था.

देवराज की फैन फॉलोइंग: देवराज के इंस्टाग्राम पर 55.9 हजार फॉलोवर्स हैं. इसके अलावा देवराज पटेल ऑफिशियल के नाम से चैनल हैं, जिसमें इनके 4लाख 38 हजार सब्सक्राइबर हैं. इसके अलावा देवराज ने साल 2021 में कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज ढिंढोरा में भुवन बाम के साथ काम किया था. साथ ही देवराज ने आत्मानंद स्कूल में पढ़ाई को लेकर एक छोटा सा वीडियो भी बनाया था, जो कि काफी फेमस हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details