रायपुर:छत्तीसगढ़ के महासमुंद के रहने वाले यूट्यूबर देवराज पटेल का सोमवार को लाभांडी के नजदीक अग्रसेन धाम चौक के पास एक्सीडेंट हो गया. देवराज पटेल की बाइक को बेकाबू ट्रक ने टक्कर मारी थी. घटना दोपहर 3.15 बजे की है. गंभीर रूप से घायल , जिसमें देवराज की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी ट्रक ड्राइवर राहुल मंडल को पुलिस ने घटना स्थल से गिरफ्तार करने के साथ ही ट्रक को भी जब्त किया है. आरोपी ट्रक ड्राइवर राहुल मंडल पखांजूर का रहने वाला है. तेलीबांधा पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ धारा 304 A के तहत कार्रवाई की है.
YouTuber Devraj Patel Died: यूट्यूबर देवराज को कुचलने वाला ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार, ट्रक भी जब्त
YouTuber Devraj Patel Died राजधानी के अग्रसेन धाम चौक पर सोमवार को एक सड़क हादसे में महासमुंद के रहने वाले यूट्यूबर देवराज पटेल का निधन हो गया. दोस्त के साथ नवा रायपुर से शंकर नगर जा रहे देवराज की बाइक को ट्रक ने टक्कर मारी थी. पुलिस ने मौके से ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार करने के साथ ही ट्रक भी जब्त कर लिया है.
दोस्त के साथ शंकर नगर आ रहे थे देवराज:महासमुंद जिले के रहने वाले यूट्यूबर देवराज पटेल की उम्र लगभग 22 वर्ष की बताई जा रही है. देवराज पटेल और उसके दोस्त राकेश मनहर नवा रायपुर से शंकर नगर आ रहे थे. तभी लाभांडी के पास अग्रसेन धाम चौक पर यह सड़क हादसा हुआ. इसमें देवराज पटेल का मौके पर ही मौत हो गई. देवराज पटेल ने यूट्यूब पर कई वीडियो बनाए थे जो काफी पसंद किए गए.
सीएम बघेल से मुलाकात के बाद का वीडियो हुआ था वायरल:देवराज पटेल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात करने के बाद एक वीडियो बनाया था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और लोगों ने इस वीडियो को खूब सराहा. इस वायरल वीडियो में देवराज कहते हैं कि "छत्तीसगढ़ में दो ही लोग फेमस है एक मैं और एक मोर काका."वीडियो देखने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे. बताया जा रहा है कि घटना के लगभग 4 घंटे पहले भी देवराज पटेल ने एक वीडियो बनाया था, जिसमें उन्होंने सभी को बाय कहा था. छत्तीसगढ़ के यूट्यूबर देवराज पटेल ने मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम के साथ साल 2021 में कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज ढिंढोरा में भी काम किया था.