रायपुर : नगर निगम जोन क्रमांक 3 में स्वास्थ्यकर्मी के रूप में पदस्थ सावन पात्रे के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की है. घटना उस समय हुई जब स्वास्थ्य कर्मी मौदहापारा के स्वीपर कॉलोनी में विशाल रात्रे के घर पर ब्लीचिंग पाउडर डालने गया था. तभी कुछ युवकों ने जोन क्रमांक 3 के स्वास्थ्य कर्मी सावन पात्रे के साथ गाली गलौज करने के साथ ही मारपीट की, इसके बाद पीड़ित स्वास्थ्य कर्मी ने थाना मौदहा पारा में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई.
बताया जा रहा है कि गाली गलौज और मारपीट करने के बाद सभी युवक वहां से फरार हो गए. पीड़ित स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि ऋषभ रक्सेल, विनय रक्सेल, अन्नू सहित अन्य साथी उससे बेवजह गाली गलौज करने के साथ ही उससे मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग खड़े हुए.
स्वास्थ्यकर्मी के साथ युवकों ने की मारपीट, जान से मारने की दी धमकी - corona virus in chhattigarh
रायपुर में स्वास्थ्य कर्मी मौदहापारा की स्वीपर कॉलोनी में विशाल रात्रे के घर पर ब्लीचिंग पाउडर डालने गया हुआ था. तभी कुछ युवकों ने जोन क्रमांक 3 के स्वास्थ्य कर्मी सावन पात्रे के साथ गाली गलौज करने के साथ ही मारपीट कर दी.
![स्वास्थ्यकर्मी के साथ युवकों ने की मारपीट, जान से मारने की दी धमकी Youths fight with health worker of Municipal Corporation Zone Number 3](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6635456-90-6635456-1585831414462.jpg)
नगर निगम जोन क्रमांक 3 के स्वास्थ्य कर्मी के साथ युवकों ने की मारपीट
अभी तक नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी
जिसके बाद पीड़ित स्वास्थ्य कर्मी ने अपने नगर पालिका वार्ड क्रमांक 29 के गुरु गोविंद सिंह वार्ड के पार्षद पुरुषोत्तम सिंह बेहरा, अंकित राहंगडाले और पंकज चेलक को अपने साथ हुए घटना की जानकारी दी. जिसके बाद मौदहापारा थाने में आकर इसकी एफ आई आर दर्ज कराई गई. फिलहाल युवकों की तलाश पुलिस कर रही है. अब तक इस मामले में किसी भी युवक की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
Last Updated : Apr 2, 2020, 8:35 PM IST