रायपुर:सीएम हाउस के पास एक युवक ने आत्मदाह करने की कोशिश की. खुद को पेट्रोल छिड़क वह माचिस जलाने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान पुलिसकर्मियों ने युवक से पेट्रोल से भरा बोतल और माचिस छीन लिया. उसके बाद उसे हिरासत में लेकर अपने साथ पुलिस चली गई है. युवक का नाम श्रेयांश कुकरेजा बताया जा रहा है. वह न्यू राजेंद्र नगर का रहे वाला है. बीते दिनों हुई पुलिस कार्रवाई से वह असंतुष्ट था. पूरी घटना सिविल लाइन थाना इलाके की है. आत्मदाह की कोशिश कर रहे युवक को बचा लिया गया है. वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट था युवक
जानकारी के मुताबिक युवक न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. कुछ दिन पहले ही युवक पर कुछ आरोपियों ने मारपीट की थी. इसके बाद उसने न्यू राजेन्द्र नगर थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज की थी, लेकिन पुलिस कार्रवाई से वह असंतुष्ट था. वहीं पुलिस का दावा है कि जिस मामले को लेकर युवक ने आत्मदाह की कोशिश की, उस मामले में न्यू राजेंद्र नगर थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा चुकी है. फिलहाल पुलिस ने आत्मदाह की कोशिश करने वाले श्रेयांश कुकरेजा को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्रवाई कर रही है.