छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में सीएम हाउस के पास युवक ने की आत्मदाह की कोशिश - रायपुर क्राइम न्यूज

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक युवक ने सीएम हाउस के सामने खुद को आग लगाने की कोशिश की. मौके पर पुलिस पहुंच गई और युवक को हिरासत में ले लिया.

Raipur police taken youth in custody
रायपुर में सीएम हाउस के पास आत्मदाह की कोशिश

By

Published : Feb 15, 2022, 10:54 PM IST

रायपुर: सीएम हाउस के पास एक युवक ने आत्मदाह करने की कोशिश की. खुद को पेट्रोल छिड़कर वह आग लगा हा था. पुलिसकर्मियों ने युवक से पेट्रोल से भरा बोतल छीन लिया है. उसके बाद उसे हिरासत में लेकर अपने साथ पुलिस चली गई है. युवक का नाम श्रेयांश कुकरेजा बताया जा रहा है. युवक बीते दिनों हुई पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट था. पूरी घटना सिविल लाइन थाना इलाके की है. आत्मदाह की कोशिश में युवक को बचा लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

29 जून 2020 को हरदेव सिन्हा ने की थी आत्मदाह की कोशिश

ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी युवक ने रायपुर में सीएम हाउस के सामने आत्मदाह की कोशिश की हो. इससे पहले 29 जून 2020 को धमतरी के हरदेव सिन्हा ने खुद को आग लगाने की कोशिश रायपुर में की थी. जिसमें वह बुरी तरह झुलस गया था. करीब 24 दिन बाद 22 जुलाई 2020 को उसकी मौत हो गई थी. मुख्यमंत्री से मुलाकात न होने पर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया था. आनन-फानन में परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मी पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन तब तब हरदेव बुरी तरह झुलस चुका था. रदेव के मानसिक रूप से बीमार होने की बात सामने आई थी. लेकिन परिवार वालों ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया था

ABOUT THE AUTHOR

...view details