छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: 'शोले' के अंदाज में ब्रिज पर चढ़ा युवक, आधे घंटे तक थमी रही लोगों की सांसें - धमकी

रायपुर के संतोषी नगर में अचानक ट्रैफिक जाम हो गया. एक युवक ओवरब्रिज पर चढ़कर हंगामा कर रहा था और ब्रीज से नीचे कूदने की धमकी दे रहा था.

युवक ने ओवरब्रिज पर चढ़कर किया हंगामा

By

Published : May 11, 2019, 9:30 AM IST

Updated : May 11, 2019, 2:06 PM IST

रायपुर:राजधानी में एक युवक ने ओवरब्रिज पर चढ़ जमकर हंगामा किया. युवक के हंगामे से करीब आधे घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा. युवक राहगीरों को ब्रिज से नीचे कूदने की धमकी देता रहा. करीब आधे घंटे तक तक हंगामा होता रहा, लेकिन मौके पर पुलिस नहीं पहुंची.

युवक ने ओवरब्रिज पर चढ़कर किया हंगामा

आधे घंटे तक ट्रैफिक जाम
रायपुर के संतोषी नगर में अचानक ट्रैफिक जाम हो गया. एक युवक ओवरब्रिज पर चढ़कर हंगामा कर रहा था और ब्रिज से नीचे कूदने की धमकी दे रहा था. वहां से गुजरने वाले लोग युवक को समझाते रहे, लेकिन वो नीचे उतरने पर राजी नहीं था. इन सबके बीच वहां से पुलिस वाले भी नदारद दिखे.

कड़ी मशक्कत के बाद उतारा गया
युवक के हंगामे को देख कुछ लोग उसे समझा रहे थे, तो कई लोगों ने इसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया. जिससे मुख्यमार्ग पर जाम की स्थिति बन गई. करीब आधे घंटे तक लोगों के समझाने के बाद भी युवक नहीं मान रहा था. हालांकि बाद में कुछ लोगों ने उसे नीचे उतारा. फिलहाल युवक ऐसा क्यों कर रहा था इसका पता नहीं चल सका है.

Last Updated : May 11, 2019, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details