रायपुर:लोकतंत्र में मतदान सबसे बड़ा दान है. छत्तीसगढ़ एक बार फिर इस महादान में हिस्सेदारी करने जा रहा है. 21 दिसंबर को पूरे प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव होने वाला है. इस चुनाव में वोटिंग को बढ़ावा देने के लिए निर्वाचन आयोग से लेकर कई सामाजिक संगठनों ने अपनी तरफ से कोशिश और लोगों से अपील की है. इस प्रयास को आगे बढ़ाते हुए राजधानी में स्प्राउट्स मतलब अंकुरित अनाज का ठेला लगने वाले ने एक अनोखी पहल की है.
प्रेम लाल साहू ने शहर में मतदान को बढ़ावा देने के लिए एक घोषणा की है, उन्होंने अपने ठेले पर बोर्ड लगाया है. उसमें उन्होंने लिखा है कि जो भी मतदान करके आएगा उसे अपनी दुकान में 25 फ़ीसदी कम दाम पर चटपटे अंकुरित दाने खिलाएंगे.