रायपुर: प्रदेश में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. यातायात पुलिस सड़क सुरक्षा महीना मना रही है, बावजूद इसके अभी भी प्रदेश में लगातार सड़क हादसे के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसा ही एक भीषण सड़क हादसा राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड में हुआ है. तेज रफ्तार बाइक चला रहा युवक कार से जा भिड़ा. बाइक चला रहे युवक को गंभीर चोट आई है. युवक को इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल भेज दिया गया है.
घटना शाम 7 बजे की है. युवक तेज रफ्तार से बाइक को वीआईपी रोड पर दौड़ा रहा था. तभी बाइक और कार आपस में भिड गए. जिसके बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए. बाइक चला रहे युवक को गंभीर चोट आई है. 112 की मदद से पुलिस ने युवक को अस्पताल भेज दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि राजधानी के सड़कों में ऐसे तेज गति से वाहन चलाने वालों को लेकर यातायात विभाग कई तरह से जागरूकता अभियान चला रहा है. लेकिन लोग नियमों को ताक पर रख कर तेज गति से वाहन चला रहे हैं.