छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: वीआईपी रोड में हुए सड़क हादसे में युवक को आई गंभीर चोट - High speed bike accident

तेज रफ्तार बाइक चला रहा युवक कार से जा भिड़ा. युवक को गंभीर चोट आई है. युवक को इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल भेज दिया गया है.

outh serious injured in road accident at raipur
सड़क हादसे में युवक को आई गंभीर चोट

By

Published : Jan 31, 2021, 10:49 PM IST

रायपुर: प्रदेश में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. यातायात पुलिस सड़क सुरक्षा महीना मना रही है, बावजूद इसके अभी भी प्रदेश में लगातार सड़क हादसे के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसा ही एक भीषण सड़क हादसा राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड में हुआ है. तेज रफ्तार बाइक चला रहा युवक कार से जा भिड़ा. बाइक चला रहे युवक को गंभीर चोट आई है. युवक को इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल भेज दिया गया है.

घटना शाम 7 बजे की है. युवक तेज रफ्तार से बाइक को वीआईपी रोड पर दौड़ा रहा था. तभी बाइक और कार आपस में भिड गए. जिसके बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए. बाइक चला रहे युवक को गंभीर चोट आई है. 112 की मदद से पुलिस ने युवक को अस्पताल भेज दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि राजधानी के सड़कों में ऐसे तेज गति से वाहन चलाने वालों को लेकर यातायात विभाग कई तरह से जागरूकता अभियान चला रहा है. लेकिन लोग नियमों को ताक पर रख कर तेज गति से वाहन चला रहे हैं.

पढ़ें:दंतेवाड़ा में हुई दुर्घटना, 1 ग्रामीण की मौत

लगातार हो रहे हादसे

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सबसे ज्यादा दोपहिया वाहन चालक सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं. दंतेवाड़ा जिले के नकुलनार के पास सड़क हादसे में एक ग्रामीण की मौत हो गई है. बीजेपी ने मृतक के परिजन और हादसे में घायल हुए ग्रामीणों के लिए मुआवजे की मांग की है. राजधानी रायपुर में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. राजधानी की सड़कों पर 9 ब्लैक स्पॉट की पहचान की गई थी. हादसों को कम करने के लिहाज से यहां सर्वे भी हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details