छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रेमिका से मिलने असम से रायपुर पहुंचा युवक, और कर दिया ये कांड - संजीत असम से कई बार रायपुर

boyfriend attacked girlfriend in raipur रायपुर में एकतरफा प्यार में हमले की बात सामने आई है. यहां एक युवक ने एक महिला पर हमला कर दिया और फरार हो गया. बताया जा रहा है कि महिला की तरफ से संबंध तोड़ने पर युवक नाराज था. इसलिए उसने यह हरकत की. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. raipur crime news

Youth reached Raipur from Assam to meet girlfriend
प्रेमिका से मिलने असम से रायपुर पहुंचा युवक

By

Published : Sep 19, 2022, 10:40 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में एक युवक ने अपनी प्रेमिका पर लोहे के समान से हमला कर दिया है (boyfriend attacked girlfriend in raipur). गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि महिला के प्रेम में पागल युवक असम से रायपुर पहुंचा हुआ था. पिछले तीन माह से वह रायपुर में ही रह रहा था. अचानक उसकी महिला प्रेमिका ने उससे रिश्ता तोड़ने की बात कही तो गुस्साए प्रेमी ने महिला पर लोहे के समान से उसके सिर, हाथ और कमर पर वार कर दिया. इस घटना में महिला घायल हो गई है (raipur crime news).



युवक असम से आया रायपुर:पूरी घटना रायपुर के उरला इलाके की है.यहां असम से आए रंजीत ने अपनी प्रेमिका पर हमला किया और फरार हो गया.उरला थाना में महिला ने शिकायत अपने बॉयफ्रेंड के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. महिला के मुताबिक योयो एप के जरिये उसकी बातचीत असम के संजीत शाह से हुई. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था. संजीत असम से कई बार रायपुर उससे मिलने भी आया. 9 माह पहले भी आया था. दोनों की मुलाकात भी हुई. तीन माह पहले संजीत रायपुर के उरला इलाके में बस गया. यहां किसी फैक्ट्री में काम करना शुरू कर दिया. 17 सितंबर को ओरछा के पास संजीत से मुलाकात हुई. इस दौरान रिश्ता खत्म करने की बात संजीत को कही गई. जिसके बाद संजीत गालियां देने लगा. गुस्से में आकर उसने अपने पास रखे लोहे के सामान से हमला कर दिया और फरार हो गया.

ये भी पढ़ें:रायपुर की माना बस्ती में युवक की हत्या के दो और आरोपी गिरफ्तार


महिला को राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल:प्रार्थी की शिकायत के मुताबिक घटना के बाद किसी राहगीर ने उसे अस्पताल पहुंचाया. वह बोलने की स्थिति में नहीं थी. इसके बाद सोमवार को पुलिस ने अस्पताल में पहुंच कर महिला का बयान लिया गया है. बताया जा रहा है कि महिला की 12 वर्ष पहले शादी हुई थी. उसकी एक 8 साल की बेटी है. 5 साल पहले पति से संबंध खराब होने के बाद रायपुर में अपने मायके में रहने लगी थी. महिला की उम्र करीब 33 साल है, जबकि आरोपी संजीत शाह 27 साल का है. उरला थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. जल्द ही आरोपी भी पकड़ा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details