छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

युवाओं ने की सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात, पुलिस विभाग में भर्ती की मांग - रोजगार की मांग

जन चौपाल कार्यक्रम में बेरोजगार युवाओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की. जहां युवाओं ने सीएम भूपेश बघेल से पुलिस विभाग में भर्ती निकाले जाने की मांग की.

रोजगार की मांग

By

Published : Jul 4, 2019, 9:33 AM IST

Updated : Jul 4, 2019, 2:01 PM IST

रायपुर: जन चौपाल कार्यक्रम में शहर के कुछ युवा मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे. जहां उन्होंने सीएम भूपेश बघेल से पुलिस विभाग में भर्ती निकाले जाने की मांग की. सीएम भूपेश ने युवाओं को उनके मांगों पर विचार किए जाने का आश्वासन दिया.

बेरोजगारों ने की रोजगार की मांग

इस दौरान युवाओं ने बताया कि 24 अगस्त 2018 को गृह विभाग के अनुमोदन पर छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में सूबेदार उपनिरीक्षक संवर्ग और प्लाटून कमांडर के कुल 665 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए थे, लेकिन काफी लंबा समय बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन ने भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की.

पढ़ें: अगले महीने से राष्ट्रीयकृत बैंकों का ऋण होगा माफः सीएम

बेरोजगारों ने की रोजगार की मांग
इस भर्ती के लिए आस लगाए हुए बेरोजगारों के सामने समस्या खड़ी हो गई है. साथ ही ज्यादा समय बीत जाने पर लोगों को आयु सीमा में भी परेशानी होगी. यही कारण है कि उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि जल्द से जल्द इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाए.

Last Updated : Jul 4, 2019, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details