रायपुर: जन चौपाल कार्यक्रम में शहर के कुछ युवा मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे. जहां उन्होंने सीएम भूपेश बघेल से पुलिस विभाग में भर्ती निकाले जाने की मांग की. सीएम भूपेश ने युवाओं को उनके मांगों पर विचार किए जाने का आश्वासन दिया.
इस दौरान युवाओं ने बताया कि 24 अगस्त 2018 को गृह विभाग के अनुमोदन पर छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में सूबेदार उपनिरीक्षक संवर्ग और प्लाटून कमांडर के कुल 665 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए थे, लेकिन काफी लंबा समय बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन ने भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की.